महाकुंभ-2025: एक हजार से अधिक मेडिकल वॉलिंटियर्स मेला क्षेत्र में उतारे, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी..मौनी अमावस्या के लिए तैयार स्वास्थ्य महकमा: ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 28 जनवरी: मौनी अमावस्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। एक हजार से अधिक मेडिकल वॉलिंटियर्स की तैनाती मेला क्षेत्र में की गई है। तीन सौ से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक परेड ग्राउंड स्थित केंद्रीय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह जानकारी मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।

Table of Contents

अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ मेला परिसर में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं। उनके स्वास्थ्य का पर्याप्त ध्यान रखा जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मेला परिसर के हर सेक्टर में अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेला परिसर में माइनर ऑपरेशन से लेकर मेजर सर्जरी तक की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। महाकुंभ मेला परिसर में देश एवं विदेश से आने वाले सभी साधु-संतों व श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ओपीडी में अब तक देखे दो लाख से अधिक मरीज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अब तक दो लाख से अधिक मरीज महाकुंभ में परेड ग्राउंड पर स्थापित केंद्रीय समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। साथ ही ढाई लाख से अधिक पैथोलॉजी टेस्ट अब तक किए जा चुके हैं। हर दिन देश-विदेश से आ रहे सैकड़ों श्रद्धालु महाकुम्भनगर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News