Maharashtra Cm Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस को तीसरी बार मिली राज्य की कमान, डिप्टी सीएम बनें शिंदे-अजित #INA
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन चुके हैं. उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली. इन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. मुंबई के आजाद मैदान में हुए सामरोह में में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की. इसमें तमाम बिजनेसमैन, कलाकार और अन्य शख्सीयतें शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें: Places Of Worship Act: ज्ञानवापी मस्जिद कमेटी पहुंची सुप्रीम कोर्ट, पक्षकार बनाने की मांग
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के 11 दिन के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो चुका है. इसका नेतृत्व देवेंद्र फडणवीस को सौंपा गया है. उनके सहयेागियों के तौर पर डिप्टी सीएम के तौर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने शपथ ली है. तीनों ही नेताओं को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई है. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. महाराष्ट्र के राज्य गीत को भी गाया गया. शपथ ग्रहण के बाद फडणवीस ने पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया.
फडणवीस तीसरी बार बने सीएम
देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की तीसरी बार शपथ ली. वे नागपुर दक्षिण से विधायक हैं. इससे पहले 2014 में वह पहली बार सीएम बने थे. इसके बाद वे 2019 के चुनाव में कुछ दिनों के सीएम बने. बाद में महायुति गठबंधन बना तो वे डिप्टी सीएम बने और एक नाथ शिंदे को सीएम बनाया गया.
शिंंदे सीएम से बने डिप्टी सीएम
देवेंद्र फडणवीस के बाद पूर्व सीएम एकनाथ शिंंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. वह महाराष्ट्र सरकार में दूसरे स्थान पर होंगे. शिंंदे लगातार 5 बार विधायक रहे. इस बार वह कोपरी पचपखड़ी सीट से चुने गए हैं. महायुति गठबंधन सरकार बनने के बाद जून 2023 में एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ ली.
अजित पवार बने डिप्टी सीएम
एनसीपी नेता अजित पवार पहले की तरह दोबरा डिप्टी सीएम बन चुके हैं. उन्होंने आज पद की शपथ ली. वह छठवीं बार डिप्टी सीएम बने. शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया. वे 33 साल से विधायक हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.