Maharashtra Election: विधानसभा चुनाव के बीच पुणे में यह क्या हुआ, हैरान कर देगी घटना #INA

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के ऐलान होने के बाद से चुनाव आयोग की टीम एक्टिव हो गई है. इस बीच, ईसी ने महाराष्ट्र के पुणे से ही बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी है. शुक्रवार देर रात ईसी की स्टेटिक सर्विलांस टीम (SST) ने शुक्रवार को 139 करोड़ रुपये की सोने की खेप पकड़ी है. लॉजिस्टिक सर्विस फर्म के वाहन से यह खेप पकड़ी गई है. हालांकि, पुणे की एक ज्वैलर फर्म ने दावा किया कि सोने की यह वैध खेप है.

ऐसे पकड़ाई सोने की बड़ी खेप

पुलिस उपायुक्त (जोन 2) स्मार्तना पाटिल ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सहकारनगर इलाके में सीक्वल ग्लोबल प्रेशियस लॉजिस्टिक्स के एक टेम्पो रोका गया. तलाशी ली गई तो टेम्पो में बक्से मिले, जिसमें सोने के आभूषण भरे हैं. टैंपो मुंबई से आया था. आयकर विभाग और चुनाव अधिकारियों को मामले की जानकारी को दी गई. टेंपो में मिले आभूषणों की कीमत 139 करोड़ रुपये है.

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Masjid: मस्जिद विवाद के चलते उत्तरकाशी में लाठीचार्ज और पथराव, पूरे इलाके में फैल गया तनाव

ज्वेलरी फर्म ने कहा- खेप वैध है

पीएन गाडगिल एंड संस नाम की आभूषण कंपनी के CEO अमित मोदक ने कहा कि आभूषणों की यह खेप वैध है. यह पुणे के विभिन्न सुनारों के दुकानों के आभूषण हैं. इसमें उनकी कंपनी का भी 10 किलो सोना शामिल है. हर आभूषण के साथ जीएसटी का चालान भी है. मोदक ने बताया कि टैंपो में सोने की खेप है, इसकी जानकारी टैंपो चालक को भी नहीं थी. खेप में 1.5 करोड़ रुपये के हीरे के आभूषण भी है. 

पांच करोड़ कैश भी जमा कर चुका है प्रशासन

इससे पहले, 21 अक्टूबर को पुणे ग्रामीण से प्रशासन को पांच करोड़ की नकदी बरामद हुई थी. पुलिस ने मुंबई-बेंगलुरु हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान, यह नकदी जब्त की है. कार सतारा जा रही थी, जिसमें चार लोग सवार थे. 

20 नवंबर को मतदान

महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनाव एक ही चरण में होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्तूबर है. मतदान की तारीख 20 नवंबर है. 23 को मतों की गणना होगी और जीत-हार साफ हो जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें- UP: ‘उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें’, दिवाली-छठ से पहले सीएम योगी का अफसरों को कड़ा निर्देश 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News