Maharashtra Election: विपक्ष की शिकायत पर जांची गईं 1440 VVPAT पर्चियां, EVM से मिलान के बाद सामने आये ये नतीजे #INA
Maharashtra News: महाराष्ट्र में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. ऐसे में कुछ राजनीतिक दलों ने ईवीएम(EVM ) में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. इसको लेकर अब निर्वाचन आयोग (EC) की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ईवीएम और वीवीपीएटी के साथ डाले गए कुल मतों के आंकड़ों के मिलान में कोई खामी नहीं पाई गई.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के ट्विटर हैंडल के पोस्ट के मुताबिक, हर विधानसभा क्षेत्र (AC) में औचक रूप से सिलेक्ट की गईं 5 वीवीपैट (VVPAT) पर्चियों को ईवीएम (EVM) की संबंधित कंट्रोल यूनिट्स में दर्ज वोटों के साथ मिलान किया गया था.
बताया जा रहा है कि 288 विधानसभा क्षेत्रों में 1440 वीवीपैट पर्चियों को जांचा गया था. इनमें कोई भी मिसमैच नहीं पाया गया. निर्वाचन आयोग (ECI) का दावा है कि महाराष्ट्र में VVPAT के आंकड़ों में कोई विसंगति नहीं हुई है. इसलिए कुछ राजनीतिक दलों ने जो शिकायत और दावे किए थे, वे सही नहीं हैं.
इसलिए चुनाव आयोग ने बिठाई थी जांच
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव संपन्न के बाद हारने वाले महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे. इसी वजह से चुनाव प्रक्रिया में EVM की सत्यता को साबित करने के लिए निर्वाचन आयोग (EC) ने जांच प्रक्रिया शुरू की. इसके तहत महाराष्ट्र के नांदेड़ में जिला प्रशासन ने 75 वीवीपैट मशीनों का EVM पर पड़े वोटों के साथ वैरिफिकेशन और मिलान किया. इसमें सामने आया कि दोनों के डेटा में कोई अंतर नहीं पाया गया.
कांग्रेस ने लिखा था आयोग को पत्र
महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन जिले की 6 विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पार्टी ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए आयोग को पत्र लिखा था. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और चुनाव पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में लॉटरी के जरिए मतदान केंद्रों का चयन हुआ था.
नहीं हुई कोई भी गड़बड़ी
जिला कलेक्टर अभिजीत राउत के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र की 5 VVPAT मशीनों की पर्चियों की गिनती की गई और EVM में डाले गए वोटों से उनका मिलान किया गया. उन्होंने आगे बताया कि जिले के 75 केंद्रों, 30 लोकसभा और 45 विधानसभा के वोटों की गिनती में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी सामने नहीं आई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.