Maharashtra Election: 288 सीटों पर थमा प्रचार, 20 नवंबर को वोटिंग, जानें कब घोषित होंगे परिणाम #INA

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम गया. बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान होगा. वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने पूरी जान झोंक दी. चुनावी विश्लेषकों के अनुसार, इस बार महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई बेहद खास मानी जा रही है. राज्य में इस बार सिर्फ दो ही गुटो महायुति ओर महा विकास अघाड़ी के बीच बड़ी चुनावी जंग है. इस चुनाव में तीसरा गुट कहीं नजर नहीं आता है.

ये भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज बंद, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश! सभी राज्यों के लिए कही बड़ी बात

महाराष्ट्र में इस बार कोई खास मुद्दा नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार कोई भी मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर नहीं छा पाया. इस कारण दोनों गुट अभी तक यह साफ नहीं कर पा रहे हैं ​​कि परिणाम कैसा रहने वाला है. ऐसे में प्रचार के दौरान लगाए गए नारों पर संदेह और असमंजस की स्थिति बरकरार है.  भाजपा की ओर से ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारों को काफी प्रमुखता मिल रही है. मगर खुद NDA खेमे में इस पर सर्वसम्मति नहीं देखी गई है. इस नारे को लेकर अजित पवार ने किनारा किया है. वहीं भाजपा के भी कई नेता इस नारे  को अस्वीकार कर रहे हैं. 

असमंजस हालात में प्रत्याशी 

महाराष्ट्र चुनाव इस बार वोटर भी कंफ्यूज है. असली शिवसेना को लेकर आम जनता में भ्रम बना हुआ है. प्रचार के दौरान नेताओं ने अपनी पार्टी को असनी शिवसेना बताया. वहीं एनसीपी के भी हालात यही हैं. एक ओर शरद पवार ने अपनी पार्टी को असली एनसीपी बताया, वहीं अजीत पवार गुट अपने को असली बता रहा है. एक में हर क्षेत्र में बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है.  दो शिवसेना और दो NCP के बागी प्रत्याशी भी कई जगहों पर मुकाबले में हैं. ऐसे में जनता किसको वोट करती हैं, इसे लेकर असमंजस के हालात बरकरार हैं.

ये भी पढ़ें: Manipur Violence: थमने का नाम नहीं ले रही मणिपुर की हिंसा, 5 हजार ज्यादा सुरक्षाकर्मी की तैनाती, जानें क्या हैं केंद्र के निर्देश

जनता के पास कई विकल्प 

महाराष्ट्र चुनाव के बाद सत्ता किसके हाथ में जाने वाली है, सबकी नजर इस पर टिकी हुई है. इस बार बात सिर्फ इतनी नहीं है. साल 2019 में विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद जिस तरह का उलटफेर हुआ, उससे प्रमुख राजनीतिक परिवारों की साख पर कई सवाल उठे हैं. इसके साथ मतदाताओं के पास कई विकल्प मौजूद हैं. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News