Maharashtra Election Result 2024: महायुति की जीत में 'धनुष बाण' का अहम रोल, जानें लोकसभा चुनाव में क्यों मिली हार #INA

Maharashtra Election Result 2024: महाराष्‍ट्र में महायुत‍ि को बड़ी जीत हासिल होती दिख रही है. भाजपा एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. मगर सबसे अधिक चर्चा सीएम एकनाथ शिंदे को मिली सीटों को लेकर है. शिंदे की पार्टी श‍िवसेना को 55 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसे जबरदस्‍त स्‍ट्राइक माना जाएगा. ऐसा क्या हुआ कि ज‍िस पार्टी को लोकसभा चुनाव में करारी हार मिली थी. इस बार जनता ने भरपूर समर्थन किया. वे सभी विधायक जीते जो उद्धव ठाकरे से बगावत करके शिंदे के साथ चले गए. इसके पीछे ‘धनुष बाण’ कनेक्‍शन माना गया है.

ये भी पढें: महाराष्ट्र-झारखंड में BJP की अग्निपरीक्षा, जानिए दोनों राज्यों में क्यों कमल खिलना है जरूरी?

मई में हुए लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और राहुल गांधी की महाविकास  अघाड़ी को शानदार जीत हासिल हुई थी. एमवीए ने 48 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अकेले उद्धव गुट को 9 सीटें मिलीं. उन्‍होंने मात्र 21 सीटों पर चुनाव लड़ा. इस तरह उनका स्ट्राइक रेट 42 प्रतिशत तक रहा. वहीं शिंदे गुट ने 14 सीटों पर चुनाव लड़ा और 7 पर जीत हासिल की. ऐसे में स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो यह 50 प्रतिशत रहा. श‍िंदे की पार्टी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के मुकाबले दोगुनी सीट जीतती नजर आ रही है. राजनीत‍ि के जानकारों का कहना कि इसके पीछे एक वजह चुनाव चिह्न है.

शिंदे क्‍यों भारी पड़ रहे 

आपको बता दें कि शिवसेना में टूट के बाद लोकसभा चुनाव हुए. इसमें श‍िवसेना का चुनाव चिह्न ‘धनुष बाण’ इलेक्‍शन कमीशन ने जब्त किया. उस समय उद्धव गुट वाली श‍िवसेना को चुनाव चिह्न ‘मशाल’ दिया गया. वहीं एकनाथ शिंदे वाली श‍िवसेना को ‘दो तलवार और ढाल’ वाला चुनाव चिह्न मिला था. ऐसे में लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में भ्रम पैदा होता है. ऐसे इसलिए क्यों कि शिवसेना के कट्टर समर्थकों को ‘धनुष बाण’से काफी लगाव है. मगर विधानसभा चुनाव के आने से पहले यह समस्या हल हो गई. एकनाथ शिंदे की श‍िवसेना को फ‍िर वही ‘धनुष बाण’ का चुनाव चिन्ह मिल गया. इससे पार्टी को काफी लाभ हुआ.  

इस चुनाव में किसे मिली जीत 

एकनाथ शिंदे की शिवसेना मात्र ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ीं और 55 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है. इस तरह उनका स्‍ट्राइक रेट 70 फीसदी तक के आसपास है. वहीं 95 सीटों पर प्रत्शानी खड़ी करने वाली उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी को सिर्फ 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. उनका स्‍ट्राइक रेट घटकर 22 फीसदी रह गया है. इससे साफ है क‍ि मतदाताओं ने एकनाथ शिंदे को असली श‍िवसेना माना. उद्धव ठाकरे को लोकसभा चुनाव  में मिली सहानुभूत‍ि दोबरा नहीं मिल सकी. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science