Maharashtra Elections: चुनाव के नतीजे का क्या होगा 'आर्थिक राजधानी' पर असर, चर्चा में महाराष्ट्र की GDP #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर एक चरण में मतदान चल रहा है. इस बीच देश की आर्थिक राजधानी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है. हालांकि महाविकास अघाड़ी और महायुति में से किसके हाथों में सत्ता की चाबी जाएगी. यह तो 23 नवंबर को ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले आर्थिक राजधानी की इकोनॉमी पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है.
देश की GDP में महाराष्ट्र का सबसे बड़ा योगदान
देश की जीडीपी में सबसे ज्यादा किसी राज्य का योगदान है, तो वह महाराष्ट्र का है. महाराष्ट्र का देश की जीडीपी में 13.9 फीसदी की भागेदारी है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के अनुसार, महाराष्ट्र की इकोनॉमी 7.6 फीसदी की दर से बढ़ी है. वहीं, 2023-24 में प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 40,44,251 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. वहीं, एक अनुमान के अनुसार प्रदेश के 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद में 5.5 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और यह 42,67,771 करोड़ दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bjp Parag Shah: महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं पराग शाह, 5 सालों में 575 फीसदी की बढ़त
महाराष्ट्र को क्यों कहते हैं आर्थिक राजधानी
इतना ही नहीं देश की ज्यादातर बड़ी कंपनियों को हेड ऑफिस भी महाराष्ट्र में है. जैसे आरबीआई, एसबीआई, टाटा ग्रुप, रिलायंस, बीएसई जैसी बड़ी कंपनियों का कार्यालय मुंबई में स्थित है. मुंबई में ही फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनियां भी स्थित हैं. यहां तक की देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री भी मुंबई में ही स्थित है, जिसे बॉलीवुड कहा जाता है. बॉलीवुड हर साल दुनिया की सबसे ज्यादा फिल्में बनाता है.
महाराष्ट्र डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सबसे आगे
प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो देश के अन्य राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय काफी ज्यादा है. प्रति व्यक्ति आय में महाराष्ट्र छठे नंबर पर है. यहां प्रति व्यक्ति आय 2,52,389 है. इसके अलावा महाराष्ट्र डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मामले में भी टॉप पर है. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में महाराष्ट्र में 7,61,716.30 करोड़ रुपए का डायरेक्ट टैक्स आया, जो देश के कुल डायरेक्ट टैक्स का 39 फीसदी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.