Maharashtra-Jharkhand Elections को लेकर AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा ऐलान, बताई पार्टी की पूरी प्लानिंग #INA

(रिपोर्ट- मोहित बख्शी)

Maharashtra-Jharkhand Elections: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. उनका ये ऐलान महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर है. उन्होंने कहा कि AAP महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव नहीं लड़ेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गठबंधन सहयोगी इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करेंगे. इस फैसले के पीछे उन्होंने पार्टी की पूरी रणनीति के बारे में भी बताया है.

ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को सीधा संदेश, ‘दिन में व्यापार, रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा’

AAP क्यों नहीं लड़ रही ये चुनाव

AAP सांसद संजय सिंह ने बताया कि पार्टी झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव क्यों नहीं लड़ रही है. संजय सिंह ने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता देश के लोकतंत्र, बाबा साहब के संविधान और देश को नफरत और गुंडागर्दी की राजनीति से बचाना है. इसके लिए बीजेपी को इन दोनों राज्यों में हराना जरूरी है.’ 

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? PM Modi ने बहुत ही आसान भाषा में समझाया, बचाव के लिए दिया ये मंत्र

केजरीवाल करेंगे प्रचार

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि, ‘महाराष्ट्र-झारखंड में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इंडिया ब्लॉक के लिए प्रचार करेंगे.’ उन्होंने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे.’ साथ ही संजय सिंह ने हरियाणा में चुनाव हराने को लेकर कांग्रेस को लेकर बड़ी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि, ‘हरियाणा चुनाव पर चर्चा करने का कोई विषय नहीं है. हम अंतिम समय तक चाहते रहे कि समझौता हो जाए और 4 सीटों तक बात हो गई थी और फिर कांग्रेस ने फोन उठाना बंद कर दिया.’

ये भी पढ़ें: Rohini Godbole: कौन थीं रोहिणी गोडबोले, निधन पर PM Modi ने जताया दुख, जानें- करिश्माई वैज्ञानिक के अद्भुत काम

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि सभी 288 सीटों के लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी. 2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थीं. 2014 में बीजेपी ने 122 सीटें, शिवसेना ने 63 और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की प्लानिंग का कमाल! अब भारत में ही बनेंगे ये ‘बाहुबली’ विमान, खबर से ही बंध गई दुश्मनों की घिग्घी


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News