हाजीपुर में मकर संक्रांति महोत्सव आज । जिला पदाधिकारी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ ।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य के सभी जिलों में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 15 जनवरी 2024 (बुधवार ) को राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय, कोनहारा रोड, हाजीपुर में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन कल प्रातः 10:30 बजे से किया गया है।
महोत्सव का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा किया जाएगा । जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पतंगबाजी ,पतंग डिजाइनिंग, मूर्तिकला ,पेंटिंग आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। महोत्सव में राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा ।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य है- बच्चों के साथ-साथ आम जनमानस में भी अपनी प्राचीन परंपरा ,संस्कृति और इसके वैज्ञानिक महत्व से परिचय कराना। यह भी उद्देश्य है कि खान-पान की विशेष परंपरा के वैज्ञानिक महत्व को जाना जाए तथा ऋतु एवं इसके सामाजिक महत्व के प्रति भी जागरूकता हो ।
विदित है कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कैलेंडर में मकर संक्रांति महोत्सव को सम्मिलित किया गया है, ताकि हमारे परंपरागत रीति-रिवाज, पर्व- त्यौहार तथा मेला- उत्सवों के प्रति जन जागरूकता का माहौल बन सके।