AP Dhillon के कॉन्सर्ट में ग्लैमरस लुक में पहुंची मलाइका अरोड़ा, वीडियो हुई वायरल #INA
दिलजीत दोसांझ के बाद अब मुंबई में एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट देखा गया है. जहां पर मलाइका अरोड़ा ने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया है. एक्ट्रेस को उनके हिट गानों का लुत्फ उठाते और सिंगर के साथ मंच पर झूमते हुए देखा गया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. जिसके बाद दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस लुक में नजर आई एक्ट्रेस
शनिवार की रात यानी की 7 दिसंबर, 2024 को एपी ढिल्लों का मुंबई में एक कॉन्सर्ट था और इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थी. एक्ट्रेस वहां स्लीवलेस ब्लैक ड्रेस में देखी गई. वहीं उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने खुले बाल और हल्का मेकअप किया किया हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
उनका ये लुक कॉन्सर्ट में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. वहीं अब सोशल माडिया पर मलाइका और ढिल्लों का एक वीडियो सामने आया है जो चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में, हम मलाइका को मंच पर जाते हुए देख सकते हैं. जहां वह एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एपी ढिल्लों ने कहीं अपने मन की बात
वीडियो में एपी ढिल्लों अपने दिल की बात करते नजर आ रहे हैं. जब एक्ट्रेस मंच से वापस आ रही थी तो सिंगर ने खुलासा किया कि वह उनकी बचपन से क्रश हैं और इस खुलासे के बाद कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों उनके लिए तालियां बजाने लगे. एपी ढिल्लों एक मशहूर सिंगर हैं, जिन्होंने ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, समर हाई, मोस्ट वांटेड और कई अन्य चार्ट-टॉपिंग हिट गाने दिए हैं.
इन फिल्मों में किया काम
मलाइका अरोड़ा ने वीजे के तौर पर अपना करियर शुरू किया और 1998 के म्यूजिक वीडियो ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ से डेब्यू किया. लेकिन, 1998 में शाहरुख खान के साथ ‘छैंया छैंया’ गाने में एक्टिंग करने से वह सुर्खियों में आईं. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है और साथ ही कुछ में स्पेशल अपीयरेंस के तौर भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें – यूलिया के पिता का बर्थडे मनाने पहुंचे सलमान खान, फोटोज देख फैंस ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
ये भी पढ़ें – खुलेआम रोड पर दोस्तों संग चिल करती दिखीं दीपिका पादुकोण, नई मॉम का ये अंदाज देख फैंस बोले-Wow
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.