देश – इंडिया एलायंस को लीड करेंगी ममता बनर्जी, लालू यादव ने कांग्रेस को छोड़ दिया TMC का साथ #INA

Lalu Yadav On Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान के बाद से इंडिया गठबंधन में घमासान मचा हुआ है. दरअसल, ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर कहा था कि वह इंडिया एलायंस को लीड करना चाहती हैं. इसे लेकर जहां एलायंस के कुछ नेता खुलकर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ नेता इसका विरोध भी कर रहे हैं.

ममता बनर्जी के सपोर्ट में आए लालू यादव

इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी को अपना समर्थन दिया है. लालू यादव ने कहा कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेता चुना जाना चाहिए. कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए. ममता एक दिग्गज नेता हैं और उन्हें एलायंस को लीड करने का मौका दिया जाना चाहिए. 

कांग्रेस के विरोध से कुछ नहीं होता

इसके साथ ही लालू यादव ने बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर कहा कि उनकी पार्टी ही अगले साल सत्ता में आएगी. बता दें कि लालू यादव से पहले तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी का समर्थन कर चुके हैं. उन्होंने भी स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर ममता बनर्जी इंडिया एलायंस का नेतृत्व करना चाहती हैं तो उन्हें यह मौका दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप! यह सुनते ही रो पड़े मौजूदा महुआ विधायक

तेजस्वी भी दे चुके हैं समर्थन

साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि इसका फैसला तमाम दिग्गन नेताओं को मिलकर करना है. जो भी फैसाल होगा, उन्हें मंजूर होगा. लालू और तेजस्वी के अलावा एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सूले भी अपना समर्थन ममता बनर्जी को दे चुके हैं. 

टीएमसी बंगाल तक सीमित- कांग्रेस

वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी बंगाल तक ही सीमित है. यह राष्ट्रीय पार्टी नहीं है. इंडिया एलायंस का नेतृत्व राष्ट्रीय पार्टी को करना चाहिए. दरअसल, अपने एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इंडिया एलायंस का नेतृत्व करना चाहती है ताकि इसकी स्थिति सही किया जा सकें. साथ ही ममता ने यह भी कहा था कि वह अभी बंगाल छोड़ने के लिए तैयार नहीं है, लेकिन वह बंगाल में रहकर भी इंडिया एलायंस को लीड कर सकती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News