Nation- महाकुंभ के संगम नोज पर एक बैरियर टूटने से मची भगदड़, कई लोग घायल- #NA

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम तट पर जुटी है. देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. इसी बीच संगम नोज पर अचानक भगदड़ की खबर सामने आई है. जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि घायलों को कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 2 में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ की खबरों पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण ओएसडी आकांशा राणा ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार संगम नोज पर एक बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हो गए. घटना में कोई भी गंभीर नहीं है और उन्हें आवश्यक उपचार मिल रहा है.
VIDEO | Maha Kumbh 2025: On reports of stampede at Kumbh Mela area, Prayagraj Mela Pradhikaran OSD Akansha Rana says, “As per the information that I’ve received, a stampede-like situation occurred at Sangam Nose after a barrier broke. Some people were injured in the incident. No pic.twitter.com/dUBeeyMEZU
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2025
महाकुंभ में भगदड़ मची, हताहत होने की आशंका
महाकुंभ में ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ से पहले भगदड़ मच गई. आज यहां लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है. हालांकि घायलों और मृतकों की सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं की गई है. मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. इस साल, ‘त्रिवेणी योग’ नामक एक दुर्लभ खगोलीय संरेखण 144 वर्षों के बाद हो रहा है, जो इस दिन के आध्यात्मिक महत्व को बढ़ाता है.
इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.
महाकुंभ के संगम नोज पर एक बैरियर टूटने से मची भगदड़, कई लोग घायल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,