मायावती के भतीजे बोले-केजरीवाले के वादे द्रौपदी की साड़ी जैसे:कांग्रेस के भाई-बहन फैशन-फैशन खेल रहे, संसद में नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी नाटक- INA NEWS

बसपा अध्यक्ष मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद का अरविंद केजरीवाल पर दिया बयान चर्चा में है। आकाश आनंद रविवार को दिल्ली के कोंडली में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के वादे ऐसे हैं, जैसे द्रौपदी की साड़ी। ये फेंकते जाएं और हम लपेटे जाएं। आकाश आनंद पहले नेता नहीं हैं, जिन्होंने कोई विवादित बयान दिया है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान कई नेताओं के ऐसे बयान आ रहे हैं, जिन पर विवाद हो रहे हैं। रविवार को ही भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के गालों जैसी सड़क बनाने का बयान दिया था। इस पर कांग्रेस ने विरोध जाहिर करते हुए कहा था- संघ की मानसिकता को ऐसे ओछे नेताओं के बयान जाहिर कर देते थे। केजरीवाल पर आकाश के 3 बयान 1. सरकारी नौकरियों को कच्ची नौकरियों में बदला
आकाश आनंद ने कहा, “केजरीवाल ने 28 लाख नौकरियों का वादा किया था और दिया का साढ़े बारह हजार नौकरियां। ये भी कोई वादा होता है, इसे तो हम धोखा भी नहीं कह सकते। ये आदमी सामने-सामने मुंह पर झूठ बोलकर गया। सरकार में पहले से जो नौकरियां थीं सरकारी, उसका भी इन्होंने बुरा हाल कर दिया। इन्होंने उन नौकरियों को कॉन्ट्रैक्चुअल यानी कच्ची नौकरियां बना दिया। 2. मुफ्त बिजली की कीमत शिक्षा-पानी और यमुना
आकाश आनंद बोले, “आपको जो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी गई, उसकी आपने क्या कीमत चुकाई। आपने शिक्षा गंवाई, आपने साफ पानी गंवाया, साफ हवा गंवाई, आपने अपनी नौकरियां गंवाईं, आपने अपनी यमुना नदी गंवाई।” 3. जब जेल में थे तो दलित को CM बना देते
BSP नेता ने कहा, “इस सरकार से हमारे समाज का कोई नेता इस सरकार से नहीं मिल पाया है। आपको मिली है तो सिर्फ एक भ्रष्ट सरकार जिसके सारे नेता, यहां तक की मुख्यमंत्री भी जेल होकर आ चुके हैं। जब जेल में थे तो मौका था कि हमारे एससी-एसटी समाज से उप मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने का, लेकिन खुद को बाबा साहेब का समर्थन बताने वालों ने ऐसा क्यों नहीं किया। एक भी ऐसा MLA नहीं था, जिसे सीएम बना सकते थे? दलित और पिछड़े समाज का इनसे बड़ा विरोधी कोई नहीं।” राहुल-प्रियंका पर कहा- नीली टी-शर्ट और साड़ी नाटक
आकाश आनंद ने कहा, “भाजपा पर दो शब्द बोल भी सकता हूं, कांग्रेस पर तो कुछ भी बोलना बेकार है। कांग्रेस के दो भाई बहन हैं, इन्हें फैशन-फैशन खेलने से फुरसत मिलती नहीं है। सांसद में नीली टी-शर्ट और नीली साड़ी पहनकर नाटक पूरा कर लेते हैं। जिन राज्यों में इनकी सरकारे हैं, वहां तो हमारे समाज को सम्मान दे नहीं पाए। दिल्ली चुनाव सर पर हैं तो इन्हें फैशन-फैशन खेलना है।” भाजपा नेता बिधूड़ी ने प्रियंका-आतिशी पर बयान दिए
प्रियंका गांधी पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को कहा, “लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।”
आतिशी पर बिधूड़ी ने रविवार को ही बयान दिया,, ” आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं।” आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ रही हैं। यहां उनके खिलाफ बिधूड़ी ही उतरे हैं। माफी मांग ली: कांग्रेस के विरोध पर रमेश बिधूड़ी ने कहा, ‘मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। कांग्रेस को बयान पर ऐतराज है तो पहले लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें, क्योंकि उन्होंने भी इस तरह का बयान दिया था।”
————————————————————– नेताओं के विवादित बयानों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… मोदी की रैली में बिधूड़ी बोले- आतिशी ने बाप बदला, पहले मार्लेना थीं, अब सिंह हो गईं; प्रियंका के गालों जैसी सड़क बनाएंगे दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है। वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं। भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ बिधूड़ी को ही टिकट दिया है। बिधूड़ी ने यह बयान रविवार को रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में दिया। इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संबोधित किया था। पढ़ें पूरी खबर…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News