Micromance: रिश्तों में आया माइक्रोमांस, इन चीजों से खुश होती है लड़कियां, रोमांस का नया अंदाज क्या है? #INA

What is Micromance: रिलेशनशिप में रोमांस न हो तो काफी बोरिंग और अधूरा सा लगता है. खासकर फिल्मों ने आजकल के कपल को और भी ज्यादा रोमांटिक बना दिया है. हर कपल अपने रिश्ते को मजेदार बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. सोशल मीडिया से पहल फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि पार्टनर को खुश करने के लिए डिनर डेट, मंहगे गिफ्ट, जैसी चीजों से फिमेल पार्टनर को खुश किया जाता है. लेकिन बदलते वक्त ने काफी कुछ बदल दिया है रिश्तों को लेकर नजरिया और उसे जताने का तरीका भी. सोशल मीडिया पर एक टर्म काफी चर्चा में है जिसे माइक्रोमांस कहा जा रहा है. खासकर ये फिमले को बहुत पसंद आ रहा है.
क्या होता है माइक्रमांस
दरअसल, माइक्रमांस का मतलब होता है अपने पार्टनर के साथ छोटी-छोटी चीजों में खुश होना. हर पल को इंजॉय करना, जैसे एक-दूसरे को इमोजी भेजना, रोमांटिक गाने के जरिए अपने प्यार का इजहार करना, किसी गाने की लाइन को एक-दूसरे को डेडिकेट करना. साथ में डांस करना, मिलकर खाना बनाना. चाय पीते हुए रोमांस करना. इस माइक्रमांस में मंहगे गिफ्ट, मंहेग डेट नाइट जैसी चीजे बिल्कुल शामिल नहीं है. इसमें बस एक-दूसरे को अच्छा फील करने के लिए छोटी-छोटी चीजों को करना है. किसी फाइल स्टार होटेल में डिनर डेट करने से ज्यादा किसी चाय की टपरी पर बातें करना लड़कियों को ज्यादा पसंद आ रहा है.
एक-दूसरे का सहारा बनते है
आजकल पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं. ऐसे में कई बार काम और स्ट्रेस की वजह से मन काफी चिड़चिड़ा हो जाता है. इस समय पर एक-दूसरे की बातें सुनना. खुलकर बातें करना एक अच्छी अंडरस्टैडिंग के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाना माइक्रोमांस कहलाता है.
एक डेटिंग ऐप में हुए सर्वे में ये पता चला है कि 52 प्रतिशत महिलाएं माइक्रोमांस पसंद करती हैं. फिमेल इमोशनल होती है और लड़के प्रैक्टिकल होती है. लड़कियां लड़को से प्यार भरे जेस्टर की उम्मीद करती हैं. इस माइक्रोमांस में न पैसा आता है और न तीसरा इंसान. ये कह सकते हैं कि ये पूरी तरह ओल्ड स्कूल रोमांस होता है जहां एक-दूसरे का साथ किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें-Relationship Tips: एक अच्छे रिलेशनशिप में क्या होती हैं सबसे जरूरी बातें, इन्हें कैसे ध्यान में रखा जाए!
ये भी पढ़ें-Pickle Recipe: सर्दियों के मौसम में इस आसान रेसिपी से बनाएं गाजर, मूली और हरी मिर्च का अचार, खाने का स्वाद हो जाएगा दोगुना
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.