मक्खनपुर के वार्ड नंबर 5 के भाजपा सभासद नित्या मोहन के घर से कर ले गए लाखों की चोरी
![मक्खनपुर के वार्ड नंबर 5 के भाजपा सभासद नित्या मोहन के घर से कर ले गए लाखों की चोरी मक्खनपुर के वार्ड नंबर 5 के भाजपा सभासद नित्या मोहन के घर से कर ले गए लाखों की चोरी](/wp-content/uploads/2025/02/98830efd-4c84-4d81-9ac0-0da3eb91639c.webp)
फिरोजाबाद के नगर पंचायत मक्खनपुर वार्ड नंबर 5 के सभासद नित्या मोहन के घर को चोरों ने उस समय अपना निशाना बनाया जब सभी घर के लोग कुंभ के मेले में स्नान करने के लिए गए हुए थे इस दौरान खाली सुनसान मकान को देखकर मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जमकर किया अपने हाथ साफ लाखों रुपए के आभूषण ले गए चुराकर वहीं पर जानकारी देते हुए सभासद प्रतिनिधि पारुल मोहन ने बताया कि जितना भी पत्नी का गहना था लगभग 5 – 6 लाख रुपए के आभूषण और एक एलइडी टीवी एक सिलेंडर सहित चोर चोरी कर ले गए घटना की जानकारी नजदीकी थाना मक्खनपुर पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बारी की से मामले को गंभीरता से लेते हुए जुटी जांच पड़ताल में
Table of Contents