देश – भरतपुर के होटल में बदमाशों ने की तोड़फोड़, मालिक ने बाथरूम में छिपकर बचाई जान #INA

भरतपुर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक होटल पर हमला कर तोड़फोड़ मचाई. घटना रविवार देर रात की है, जब शराब के नशे में एक युवक ने होटल के कुक से झगड़े के बाद 10-12 बदमाशों के साथ मिलकर हमला कर दिया. बदमाशों ने होटल के बाहर खड़ी तीन कारों के शीशे, होटल के दरवाजे और अंदर के पार्टीशन को तोड़ दिया. होटल मालिक तेजवीर सिंह ने बाथरूम में छुपकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना का कारण
ओम साईं होटल के मालिक तेजवीर सिंह ने बताया कि उनका होटल सारस चौराहे पर स्थित है. पास ही राज पैलेस नाम का होटल है, जहां सोनू कुंतल नामक युवक काम करता है. सोनू अक्सर राज पैलेस में ठहरे मेहमानों के लिए खाना लेने ओम साईं होटल आता है.
रविवार रात करीब 10:45 बजे सोनू शराब के नशे में होटल पहुंचा और कुक से पिछली बार खाना खराब बनाने की बात को लेकर झगड़ने लगा. होटल मालिक तेजवीर सिंह ने बीच-बचाव किया, लेकिन सोनू कुक को गालियां देता रहा और धमकी देकर चला गया.
हमला और तोड़फोड़
रात करीब 11:30 बजे सोनू 10-12 बदमाशों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर होटल पर पहुंचा. बदमाशों ने पहले होटल के बाहर खड़ी तीन कारों के शीशे तोड़े. फिर होटल के अंदर घुसकर पार्टीशन, दरवाजे और शीशे तोड़ दिए. तेजवीर सिंह ने बाथरूम में छुपकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
पुलिस कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. होटल मालिक ने घटना की शिकायत दर्ज करवाई. मथुरा गेट थाने के सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. जिस होटल में तोड़फोड़ की गई उस होटल में करीब चार पर्यटक जो कि गुजरात के रहने वाले हैं वह भी रुके हुए थे और बाहर खड़ी हुई उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ गए बदमाश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.