अररिया में हुआ एमके उम्मीद हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
मिंटू राय संवाददाता अररिया
अररिया जिला में एमके उम्मीद हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन आपको बता दें कि जिसमें हर तरह के इलाज होगा चाहे वह न्यूरो संबंधित कैंसर संबंधित एक्सीडेंट हो सीजर हो किसी तरह का भी ऑपरेशन अब एम के उम्मीद अस्पताल में होगा यहां पर हर तरह के डॉक्टर एवं नर्स हर तरह के मशीन उपलब्ध है अब अब अररिया एवं सीमांचल वासियों पूर्णिया पटना सिलीगुड़ी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा अब हर तरह के इलाज एवं जांच आधुनिक मशीनों द्वारा एक ही छत के नीचे होगा जो आइडिया वीडियो के लिए एक वरदान साबित होने जा रहा है कम खर्चे में कम समय में हर तरह के मरीजों का इलाज होगा एक से बढ़कर एक सर्जन न्यूरो का सीजर का फिजिशियन कई तरह के आत्मिक मशीन इस अस्पताल में उपलब्ध है अभी यहां के मरीजों को हर तरह के सुविधा कम खर्चे में सही इलाज मिल सकेगा जो के एमके उम्मेद अस्पताल के नाम से जाना जाता है का इस हॉस्पिटल का डायरेक्टर इश्तियाक आलम सेकंड आजाद आलम भाई जावद है वही उद्घाटन के मुख्य अतिथि नेपाल के न्यूरो सर्जन सुनील कुमार एवं नेहरू हॉस्पिटल के डायरेक्टर और अररिया जिला के मुखिया संघ के अध्यक्ष बबलू समिति तंजील गायरी पंचायत के शगुफ्ता अजीम एमआईएम के विधानसभा प्रत्याशी राशिद अनवर एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे