प्रभारी मंत्री के प्रेसवार्ता मे विधायक असीम कुमार पत्रकारों से भिडें
🔵आयुष्मान कार्ड पर फर्जी तरीके से आप्रेशन व भुगतान के आरोपी डाक्टर के बचाव मे उतरे विधायक
🔴विधायक समर्थकों ने किया पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की
कुशीनगर। सूबे के कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की प्रेसवार्ता में सेवरही विधायक डाॅ.असीम कुमार पत्रकारों से भिड गये। हुआ यह कि प्रभारी मंत्री पत्रकारो के सवालो का जबाब देते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दरम्यान पत्रकारो ने जिले में आयुष्मान कार्ड पर फर्जी तरीके से आपरेशन और भुगतान का मुद्दा उठा दिया इस पर प्रभारी मंत्री जबाब दे रहे थे तभी सेवरही विधायक असीम कुमार आरोपी चिकित्सक के बचाव मे बोलने लगे जिस पर पत्रकार भडक उठे और हो-हल्ला शुरू हो गया, देखते ही देखते स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी। हालाकि प्रभारी मंत्री सभी को शांत कराते रहे और विधायक के कृत पर पत्रकारों से मांगी मांगकर मामले को सलटाने का प्रयास किया।
काबिलेजिक्र है कि प्रभारी मंत्री दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर में थे। अपने दौरे के दुसरे दिन शुक्रवार को पडरौना नगर के एक होटल में यूपी दिवस के अवसर पर मीडिया से रुबरु होकर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत पड़रौना नगर के जटहा रोड मटिहरवा स्थित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल के डाॅ. पुष्कर यादव द्वारा बिहार के बेतिया के अवैध अल्ट्रासाउंड संचालक से फर्जी रिपोर्ट बनाने व आयुष्मान कार्ड पर फर्जी ऑपरेशन करने के वायरल वीडियो के संबंध में पत्रकारों ने सवाल किया जिस पर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जबाब दे रहे थे तभी बीच में हस्तक्षेप करते हुए वायरल वीडियो की सत्यता पर सेवरही विधायक डॉ. असीम कुमार ने सवाल खड़ा कर दिया। विधायक असीम कुमार ने यह तर्क देते हुए कहा कि जब तक वीडियो की एडिटिंग की जांच नहीं हो जाती डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई ठीक नहीं होगा। विधायक डॉ. असीम कुमार द्वारा यह कहने पर कि स्टिंग ऑपरेशन में जो आवाज है, उसमें छेड़छाड़ की गई है, इस पर पत्रकार भड़क उठे और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधायक के समर्थको ने जहां पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की किया, वही विधायक असीम कुमार भी पत्रकारो को गियर में लेने के लिए मंच से उठकर पत्रकारों के समीप चढकर बोलने लगे। तकरीबन पन्द्रह मिनट तक हो-हल्ला के बाद माहौल शान्त हुआ। अंत मे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा कि यहाँ से कलेक्ट्रेट जाकर समीक्षा बैठक लेगें, जहा सीएमओ से इस प्रकरण की जाँच रिपोर्ट की जानकारी लेने के बाद मीडिया को अपडेट से अवगत कराएंगे।
🔴 पत्रकार वार्ता में कार्यकर्ताओं की भीड
यूपी दिवस पर सरकार की उपलब्धि गिनाने व पत्रकारो के सवाल का जबाब देने के लिए नगर के एक होटल में आयोजित प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के पत्रकार वार्ता मे भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा। हालांकि प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता शुरू करने से पूर्व अपने सभी कार्यकताओं को बाहर जाने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके प्रभारी मंत्री के निर्देश को ठेंगा दिखाकर भाजपा कार्यकर्ता प्रेसवार्ता मे मौजूद रहे। नतीजतन पत्रकारवार्ता और कार्यकर्ता बैठक में अन्तर ढूढना काफी मुश्किल लग रहा था।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य