MP-राजस्थान के 56 जिलों में बारिश, 18 में हीट वेव:बिहार-झारखंड में बिजली गिरने से 5 की मौत; 4 दिन में केरल पहुंच सकता है मानसून- INA NEWS

मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 24 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसमें कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा में भारी बारिश की चेतावनी है। मंगलवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हुई थी। राजस्थान में अलवर, भरतपुर समेत 16 जिलों में बारिश और 10 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश के 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। वहीं ग्वालियर-चंबल सहित 8 जिलों में लू चलने के आसार है। बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित 17 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। सुपौल में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को 2 लोगों की मौत हो गई। यूपी के 46 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। बुधवार सुबह लखीमपुर खीरी में बारिश-आंधी से दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक पिता और उसकी 10 साल की बेटी की मौत हो गई। झारखंड के बोकारो जिले में मंगलवार को बिजली गिरने से 3 और नदी में डूबने की घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के ठाणे में 4 मंजिला इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में तेज बारिश हुई घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य के 7 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट है। बेंगलुरु के कई इलाकों में पानी भर गया है। यहां ऑरेंज अलर्ट है। इधर, केरल के 4 जिलों में भारी से भारी बारिश, जबकि 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की एंट्री 4-5 दिन में हो सकती है। जबकि पूर्वानुमान 27 मई का है। दिल्ली में दिन का तापमान 40°C के पार
दिल्ली में मंगलवार को दिन का तापमान 41.8°C रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही यहां गर्म हवा भी चली। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को बारिश और आंधी की आशंका है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में 40.0°C के नीचे रह सकता है। राज्यों से मौसम की 5 तस्वीरें… मानसून के 4-5 दिनों में केरल पहुंचने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले चार-पांच दिनों में केरल पहुंच सकता है, जबकि पूर्वानुमान 27 मई का है। यदि ऐसा होता है तो 2009 के बाद से समय से पहले दस्तक देने वाला पहला मॉनसून होगा। 2009 में 23 मई को ही केरल में मॉनसून पहुंच गया था। विभाग के मुताबिक आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 1 जून तक केरल में दस्तक देता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेता है। यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से हट जाता है। मानसून पिछले साल 30 मई को केरल में पहुंचा था। 2023 में 8 जून को, 2022 में 29 मई, 2021 में 3 जून, 2020 में 1 जून, 2019 में 8 जून और 2018 में 29 मई को पहुंचा था। पिछले 5 साल में मानसून का अनुमान कितना सही रहा
पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखें तो मानसून सीजन में बारिश को लेकर केंद्रीय वेदर एजेंसी IMD और प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट का अनुमान लगभग सही रहा है। 2024 में मानसून सीजन में 108 फीसदी बारिश हुई थी, जबकि IMD ने 106 फीसदी और स्काईमेट ने 102 फीसदी बारिश का अनुमान जताया था। 2023 में 94 फीसदी बारिश हुई थी। IMD ने 96 फीसदी और स्काईमेट ने 94 फीसदी बारिश का अनुमान जताया था। इससे पहले 2022 में 106 फीसदी बारिश हुई थी। यह IMD और स्काईमेट दोनों के अनुमान से ज्यादा था। राज्यों से मौसम का हाल… राजस्थान: 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 6 शहरों में पारा 45°C के पार, भीलवाड़ा में बारिश, ओले गिरे राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। मौसम केंद्र जयपुर ने अलवर, भरतपुर सहित 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, जयपुर सहित 10 जिले ऐसे हैं जहां लू और भीषण गर्मी का अलर्ट है। गर्मी-लू के प्रकोप से 24 मई तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश: ग्वालियर-चंबल में आज लू चलेगी; भोपाल-इंदौर समेत 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट नौतपा से पहले मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश वाला मौसम है। मई में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा, जब किसी न किसी जिले में बारिश न हुई हो। मंगलवार को भी बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा-अनूपपुर समेत 17 जिलों में आंधी-बारिश का दौर रहा। बुधवार को ग्वालियर-चंबल में लू चलेगी, जबकि भोपाल, इंदौर समेत 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… उत्तर प्रदेश: कौशांबी में सामूहिक शादी का टेंट उड़ा, लखीमपुर में बाप-बेटी की मौत, 46 जिलों में अलर्ट यूपी में मौसम का उलटफेर जारी है। पूर्वी हिस्से में जहां आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। वहीं, पश्चिम और बुंदेलखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है। सीजन में पहली बार बांदा सबसे गर्म शहर रहा। यहां 46.6°C पारा रिकॉर्ड किया गया। इधर, कौशांबी में देर रात तेज आंधी के बाद बारिश हुई। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी, 17 जिलों में ऑरेंज, 20 में यलो अलर्ट बीते दो दिनों से बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में भारी बारिश की संभावना है। यहां बिजली गिरने की भी चेतावनी है। वहीं, पटना समेत 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें… झारखंड: 12 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं गई जान झारखंड में बीते कुछ दिनों से पूर्व-पश्चिम दिशा से चले साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है। पिछले कई दिनों से सुबह गर्मी और दोपहर में उमस के बाद मौसम तेजी से बदल रहा है। इससे लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा और बारिश ने तबाही मचा रखी है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: 12 जिलों में हीट वेव का अलर्ट, 4 में बारिश होगी; तापमान 45 के पार, सबसे गर्म रहा सिरसा भारत मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ स्थित मौसम केंद्र ने बुधवार को हरियाणा के 12 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत आधे से ज्यादा हरियाणा में लू चलेंगे। ऐसे में लोगों को लू से बचने की सलाह भी दी जाती है। इधर, प्रदेश के चार जिलों में बरसात होने की भी संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: 16 जिलों में आंधी-बिजली गिरने का अलर्ट, 5 जिलों में हल्की बारिश की संभावना पंजाब और चंडीगढ़ में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। 24 घंटे में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जो सामान्य तापमान से 1.6 डिग्री अधिक है। बठिंडा सबसे गर्म स्थान रहा है, जहां 45.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, अब रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |