मोदी सिर्फ एक चीज से डरते हैं कि लोग अपने हक के लिए बोलने लगें हैं.- वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। इंसाफ मंच के बैनर तले सिकटा प्रखंड के बैशखवा राजकृत मध्य विधालय के परागण में बदलो बिहार महाजुटान और मुस्लिम समाज विषय पर जन कन्वेशन का आयोजन किया. जन कन्वेंशन को मूख्य अथिति भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सिर्फ एक चीज से डरती हैं कि लोग अपने हक के लिए बोलने लगें हैं. लोगों के खुलकर अपनी बात कहने से फासिस्ट सबसे ज्यादा डरते हैं और यही बात हमारे हाथों में सबसे बड़ा हथियार भी है.
लोगों के सच बोलने से वे कितना डरते हैं इसका पता इस बात से चलता है कि सिर्फ सच बोलने की वजह से न जाने कितने लोगों पर यूएपीए और राजद्रोह के केस लगाकर उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम सुनते रहे हैं कि ‘बेल शुड बी दी रूल, नॉट जेल’ लेकिन मोदी के जज किशोर चन्द्र ने इसे पलटते हुए कहा कि आतंकवाद करने वालों के लिए जेल ही नियम होगा, बेल नहीं. कहने की जरूरत नहीं कि आतंकवादी कौन है यह इस बात से तय होगा कि कि वह मोदी सरकार के पक्ष में है या विरोध में है. आज संविधान, लोकतंत्र, न्यायपालिका, चुनाव आयोग, जांच ऐजेसिंयो आदि को खत्म किया जा रहा है. इस लिए मुस्लिम समाज को आह्वान करतें हुए कहा कि जिस तरह आजादी की आंदोलन में मुस्लिम समाज बढ़ चढ़ कर भाग लिया था उसीतरह आज इस फासिस्ट ताकत के खिलाफ चल रही आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेना होगा 9 मार्च को पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान रैली में हजारों हजार की संख्या में भाग ले।
इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने कहा कि बदलो बिहार महाजुटान में मुस्लिम समाज का होगा ऐतिहासिक भागिदारी होगी.
इंसाफ मंच जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला अध्यक्ष मुखिया संघ अफसर इमाम ने कहा कि मोदी सरकार ने न्यायपालिका की निष्ठा और अखंडता पूरी तरह ध्वस्त कर चुकी है. न्यायपालिका लोगों के लिए अंतिम रक्षा पंक्ति के समान मानी जाती थी लेकिन पिछले 10 वर्षों के दौरान न्यायपालिका की निष्ठा और अखंडता पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.आगे कहा कि सत्ता के दमन का शिकार बने लोगों के अनेक चर्चित मुकदमों की पैरवी कर चुके कॉलिन ने कहा है कि भारतीय राज्य आज बेहद ताकतवर और एक विशालकाय दमन तंत्र का मालिक आतंकवादी राज्य बन चुका है.कितने ही बेहतरीन नौजवान सिर्फ एक भाषण देने की वजह से साल दर साल जेल में कैद हैं और उन्हें बार-बार जमानत देने से इनकार किया जाता है, जबकि ‘गोली मारो सालों को’ जैसा भयानक नारा देने वाले मोदी के मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं होती है और कई सालों तक हमारी याचिका सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के बीच गेंद की तरह ई उछाली जाती रहती है. जजों में इतना डर व्याप्त है कि कोई जज इस मामले को हाथ लगाने तक के लिए तैयार नहीं है. इस लिए आज मुस्लिम समाज को इंसान मंच के साथ जुडकर 9 मार्च को पटना में आयोजित बदलो बिहार महाजुटान रैली में ऐतिहासिक भागिदारी करें.
डाक्टर मोतीउरहमान ने कहा कि भाजपा लगतार मुस्लिम समाज पर हमला कर रहीं हैं और नितीश कुमार इस फासिस्ट भाजपा को समर्थन जारी रखा है इस लिए भाजपा- जदयू को सत्ता से बाहर करने के लिए बिहार बदलने की बात करते है। इस लिए जरूरी है कि बदलो बदलो महाजुटान रैली में ऐतिहासिक भागिदारी करें।
इंसाफ मंच जिला सचिव फरहान राजा ने कहा कि समाज के सभी हिस्सा सिर्फ सतही बदलाव के लिए नहीं बल्कि आमूल परिवर्तन के लिए लड़ रहे हैं. सिर्फ फासीवाद नहीं बल्कि उसे जन्म देने वाली पूंजीवादी व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 9 मार्च को पटना में ऐतिहासिक बदलो बिहार महाजुटान का आयोज हुआ हैं. मुझे विश्वास है कि मुस्लिम समाज का ऐतिहासिक भागिदारी होगी। जन कन्वेंशन का संचालन इंसाफ मंच जिला अध्यक्ष अखतर इमाम ने किया
मजीबुरहमान, रूस्तम अली, संजय राम, मौलाना रिजवान साहब, अब्दुल खैर आदि नेताओं ने भी जन कन्वेंशन को संबोधित किया।