यूपी की कानून व्यवस्था का नमूना मुरादाबाद मॉब लिंचिंग:संजय सिंह सांसद

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुरादाबाद में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को यूपी की कानून व्यवस्था का नमूना बताया है। AAP सांसद ने कहा- मैं सड़क से लेकर संसद तक यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था की बात उठाता रहा हूं। अब यहां के हालात किसी से छुपे नहीं हैं।

Table of Contents

संजय सिंह बोले- ऐसी घटनाएं नफरतों के बीज की तरह हैं। इससे हम सभी को दिक्कतें होंगी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मंगलवार रात को मुरादाबाद में थे। यहां उन्होंने ईदगाह के पास एक मजार पर चादरपोशी भी की। चादरपोशी के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में मुरादाबाद मॉब लिंचिंग में शाहेदीन कुरैशी की मौत पर अफसोस जाहिर किया।

बता दें कि 30 दिसंबर को तड़के करीब 3:30 मुरादाबाद के मझोला मंडी समिति परिसर में गाय काटते वक्त भीड़ ने शाहेदीन कुरैशी को पकड़ लिया था। इसके बाद भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी। 24 घंटे बाद इलाज के दौरान शाहेदीन कुरैशी ने दम तोड़ दिया था।

सबसे पहले 3 तस्वीरें देखिए

मुरादाबाद पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने PM मोदी की ओर से अजमेर दरगाह पर भेजी गई चादर को अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा-दिल में मोहब्बत होनी चाहिए। PM मोदी ने वहां चादर भेजी है ये अच्छी बात है। हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने भी दरगाह के लिए चादर भेजी है। हमे भरोसा है कि ये देश नफरत और झगड़ों की बुनियाद पर आगे नहीं बढ़ेगा। बल्कि मोहब्बत से आगे बढ़ेगा। ​​​​​

संजय सिंह बोले-​​ ये दरगाहें मोहबत का प्रतीक हैं। यहां किसी से जाति नहीं पूछी जाती है। उन्होंने कहा- ये देश प्यार और मोहब्बत के रास्ते पर चलेगा। यही इसकी पहचान है। इसे मिटाने की कोई कितनी भी कोशिश कर ले। लेकिन मिटा नहीं पाएगा।

बीच-बीच में भाईचारे को खत्म करने की कोशिशें होती हैं, लेकिन कोशिशें कामयाब नहीं हो सकतीं। इसके पहले संजय सिंह मुरादाबाद में मजार पर चादरपोशी के दौरान जालीदार टोपी पहने हुए नजर आए।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News