MP में नशे के खिलाफ उतरी पुलिस, चलाया बड़ा ऑपरेशन, 8 घंटे में 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त #INA

मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में चल रही है. यहां 8 घंटे के अंदर 10 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये है, जिसे एमपी पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ये बड़ा ऑपरेशन चलाया गया है. पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है, जिसके बाद से पहले ही दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई.

कितना माल हुआ जब्त

पुलिस ने गुरुवार रात को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि ‘मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें 14 नवम्‍बर को सुबह 8 बजे से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गयी. पुलिस ने पहले ही दिन प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सुबह 8 बजे से शाम तक कार्रवाई कर आठ घंटो में ही 10 करोड़ रूपए से अधिक की कीमत का 700 किलो से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ जब्‍त किए हैं.

इन जगहों पर चला ऑपरेशन

भोपाल, खरगौन, सिवनी, छिंदवाड़ा और नीमच में हुई बड़ी कार्रवाही प्रदेशव्‍यापी अभियान के पहले दिन पुलिस को 43 स्‍थानों पर अवैध मादक पदार्थ जब्‍त करने में सफलता मिली. भोपाल में क्राइम ब्रांच ने 8.4 किलोग्राम चरस, खरगौन जिले के चैनपुर में 478 किलोग्राम गांजा, सिवनी जिले के धनौरा में 80 किलोग्राम गांजा, छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना में 42.100 किलोग्राम गांजा तथा नीमच के रतनगढ़ थाना में 60 किलोग्राम डोडाचूरा जब्‍त हुआ है. 

11 वाहनों को किया जब्त

इसके साथ ही 18 आरोपियों के अलावा 6 कार और एक ट्रक भी पुलिस ने जब्‍त किए हैं. इस प्रकार प्रदेश में पुलिस ने विभिन्‍न स्‍थानों पर कार्रवाही कर 37.58 ग्राम स्‍मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 किलो डोडा चूरा, 61 ग्राम एमडी सहित 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में इस्तेमाल हो रहे 11 वाहनों को भी जब्‍त किया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News