मुजफ्फरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डी के ठाकुर उत्तर प्रदेश के बेहतरीन अफसरों में सुमार किए जाते हैं,

एडीजी डी के ठाकुर के कुशल निर्देशन में जोन पुलिस,अपराधियों को सिखा रही सख्त सबक
मुजफ्फरनगर।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डी के ठाकुर उत्तर प्रदेश के बेहतरीन अफसरों में सुमार किए जाते हैं, उत्तर प्रदेश में मेरठ जोन अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील मानी जाती है यहां पश्चिम के कई ऐसे जिले हैं जो पूर्व में अपराध से ग्रस्त रहे हैं और यहां पर बड़े-बड़े आपराधिक मामलों ने राष्ट्र लेवल तक पर खूब खलबली मचाई है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मेरठ जोन के अंतर्गत पड़ने वाले जिलों में अपराध में कमी तो आई ही है साथ ही पुलिस का इकबाल भी बड़ी तेजी के साथ बुलंद हुआ है, मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर के चार्ज संभालने के बाद अपराधियों पर पुलिस और तेजी के साथ भारी पड़ी है, डी के ठाकुर का पूरा पुलिस करियर अत्यंत ही सराहनीय और लाजवाब रहा है, मेरठ जोन में आने के बाद उनके कुशल मार्ग निर्देशन में जोन के अंतर्गत पडने वाले सभी जिलों में पुलिस ने बेहतरीन तरीके से काम करते हुए अपराधियों को सबक सिखाया है और इसका परिणाम यह रहा है कि अपराध बिल्कुल नगण्य रह गया है। बड़े और इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तो अनगिनत बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा गया है, डी के ठाकुर बहुत ही अनुभवी और सुलझे हुए अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में अपने सराहनीय योगदान से सभी को अभिभूत करते आए हैं और मेरठ जोन के एडीजी बनने के बाद पुलिस अपने लक्ष्य के साथ अपने उद्देश्य को पूरा करते हुए अपराध उन्मूलन अभियान को बड़ी गति के साथ अंजाम दे रही है, मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए कई ताबड़तोड़ मुठभेड़ में बदमाशों को सबक सिखाया है और जनपद मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर हापुड़ मेरठ बुलन्दशहर में अपराध की स्थिति नगण्य है तथा बदमाशों को अपराध करने से पहले सौ बार मंथन करना पड़ता है क्योंकि यदि बदमाश गलती से भी कोई अपराध कर बैठता है तो बहुत ही तत्परता और तेज गति से पुलिस घटना का खुलासा करती है और अपराधी को ऐसा सबक सिखाती है कि वह दोबारा अपराध करने की सोच भी नहीं सकता, यही हाल मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में बड़ी तेजी के साथ चल रहा है, पुलिस अपनी लाजवाब कार्यशैली के चलते अपराधियों को जबरदस्त तरीके से सबक सिखा कर कानून का पाठ पढ़ा रही है।
रिपोर्टर समीर कुमार
Mo 8126311048