बजट पर मेरा विचार : निधि चतुर्वेदी संयोजक, प्रचार विभाग,ब्रजक्षेत्र भाजपा

लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और मांग विकसित भारत यात्रा के प्रमुख स्तंभ हैं।इस वर्ष का केन्द्रीय बजट विकास का बजट है.2014 में जो बजट 16 लाख करोड़ का था वो आज 51 लाख करोड़ का हो गया है। बजट में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है।’केंद्रीय बजट में विकास के 4 इंजनों को मान्यता दी गई – कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात.

आज का बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, मध्यम वर्ग भारत की वृद्धि को ताकत देता है और सरकार ने उनके योगदान को मान्यता देते हुए समय-समय पर ‘शून्य कर’ स्लैब में बढ़ोतरी की है,इसी का अनुसरण करते हुए अब से
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ये बहुत ही बड़ी सौगात है। इससे हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों के हाथ में पैसे ज्यादा बचेंगे। जिससे वो अपनी इच्छापूर्ति कर पायेंगे और बेहतर सुविधाएं ले सकेंगे… मध्यमवर्गीय परिवारों में जो तमन्ना रहती है वो पूरी कर सकेंगे।

विभिन्न कानूनों के 100 से अधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने के लिए जन विश्वास विधेयक 2.0 पेश किया जाएगा.कुल मिलाकर ये इक सर्व स्वीकृत बजट है

निधि चतुर्वेदी संयोजक, प्रचार विभाग,ब्रजक्षेत्र भाजपा

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News