Nation- बिहार में महागठबंधन की तीसरी बैठक; एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प, जानें क्या हुई बात- #NA

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी.
बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर अभी से सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना में रविवार को विपक्षी महागठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हुई है. इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एकजुट रहने और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए संकल्प लिया है.
महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, ‘हम लोग पूरी तरह मस्त हैं. मीटिंग में तय हुआ है कि हम लोग 20 मई को मजदूर की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे और पूरे जिले में इंडिया गठबंधन के लोग मजदूर के साथ सड़क पर उतरेंगे.’ महागठबंधन में तेजस्वी के अलावा कांग्रेस, लेफ्ट और विकासशील इंसान पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दल शामिल है.
हर सीट पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगी- कांग्रेस
महागठबंधन की बैठक आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोझ झा भी मौजूद थे. उन्होंने बैठक के बाद कहा, ‘हमने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है, और इंडिया गठबंधन हर सीट पर चुनाव लड़ रहा है. चुनाव चिह्न अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आखिरकार पूरा गठबंधन एक साथ चुनाव लड़ रहा है. महागठबंधन के सभी दल एकजुट हैं. इस बैठक का मकसद उद्देश्य बेहतर समन्वय के साथ संवाद पर काम करना था.
VIDEO | Patna: Addressing a press conference after attending INDIA alliance meeting over Bihar Assembly elections, RJD MP Manoj Jha (@manojkjhadu) says, “All the partners of the INDIA alliance held a meeting today, and its main objective was to work on dialogue with better pic.twitter.com/NrbcBNxdTI
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2025
वहीं, कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि INDIA गठबंधन संवाद कार्यक्रम में तय हुआ है कि हर पार्टी हर उम्मीदवार प्रत्येक सीट पर इंडिया गठबंधन के लिए लड़ेगी.एकता के साथ INDIA गठबंधन दलों के सभी नेता और कार्यकर्तागण आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन की पार्टियां मिलजुल कर हर जिला और हर प्रखंड में काम करेगी.
सरकार नौकरशाहों द्वारा चलाई जा रही- मुकेश सहनी
वहीं, राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘INDIA गठबंधन की बैठक थी. इंडिया गठबंधन एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लडे़गा, इसके लिए संकल्प लिया गया. इंडिया गठबंधन महामजबूत है और महाविजय हासिल करेगा. गठबंधन में शामिल सभी दल एकता के साथ जनता के बीच जा रहे हैं.’ वहीं, तेजस्वी यादव से पूछा गया कि गठबंधन में मीटिंग कैसी रही उन्होंने कहा हम लोग पूरी तरह मस्त हैं.
महागठबंधन की बैठक पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘हमारा एजेंडा साफ है- महागठबंधन की सरकार बनाना. मौजूदा सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं, बल्कि नौकरशाहों द्वारा चलाई जा रही है. हर स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है.’
बिहार में महागठबंधन की तीसरी बैठक; एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संकल्प, जानें क्या हुई बात
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,