Nation- 400 साल पुराने मुद्दे पर हो रही राजनीति… नागपुर हिंसा पर AIMIM नेता वारिस पठान का बयान- #NA

AIMIM नेता वारिस पठान
महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की रात औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर हिंसा देखने को मिली है. नागपुर के महल इलाके में पथराव, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आसपास के इलाके में आगजनी की गई है. इस घटना के बाद से ही शहर में तनाव जैसे हालात हैं, हालांकि पूरे शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं इस मामले पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि हम हर तरह की हिंसा का जोरों से खंडन करते हैं. सभी का कायदे, कानून का पालन करना चाहिए.
नागपुर हिंसा पर वारिस पठान ने कहा कि ये हिंसा क्यों हुई और किस लिए हुई, इसकी जांच महाराष्ट्र सरकार को करनी चाहिए. कल हैदराबाद से एक आए थे (टी राजा सिंह), उन्होंने पुणे के अंदर के भाषण दिया. ये सभी चीजें ही नफरत फैलाने का काम कर रही है. सरकार इन सभी चीजों पर लगाम लगाए. सरकार ऐसे लोगों के ऊपर लगाम लगाए. हम बोल रहे थे कि काफी लोग कुछ दिन से चाहते हैं कि महाराष्ट्र में नफरत पैदा हो, उसी का ये असर है.
ये भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि हमने सीएम फडणवीस को हमेशा कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकें. आज नफरत की आग यहां तक बढ़ गई है. किसने इन लोगों को वहां जाकर आंदोलन करने का इजाजत दी थी. इस बात की भी जांच होनी चाहिए.
#WATCH | Nagpur (Maharashtra) violence | AIMIM National Spokesperson Waris Pathan says, ” …We condemn every such violence…Maharashtra govt should probe why such violence happened. There are certain people in BJP, who keep spreading hatred…we kept saying there should be pic.twitter.com/nQEIufNgSC
— ANI (@ANI) March 18, 2025
400 साल पुराने मुद्दे पर राजनीति कर रही बीजेपी- वारिस
वारिस पठान ने औरंगजेब मामले पर कहा कि एक 400 साल पुराना औरंगजेब का मुद्दा लेकर बीजेपी सरकार तमाम मुद्दों से ध्यान भटका रही है. हम चाहेंगे कि हिंसा न हो और हम रिक्वेस्ट करेंगे की सभी कायदे, कानून का पालन करें और कोई भी इसका उल्लंघन न करे. सरकार से हम मांग करेंगे कि जिन लोगों ने दंगे भड़काने वाले भाषण दिए और दंगों को उकसाया, वैसे लोगों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे.
क्या है पूरा मामला?
संभाजीनगर में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को गिराए जाने को ये पूरी हिंसा हुई है. प्रदर्शन के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई. हिंसा को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई लोगों को हिरासत में लिया.
वीएचपी और बजरंग दल ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है. उनका कहना है कि यह कब्र सदियों के उत्पीड़न और अत्याचारों का प्रतीक है, जो उनके शासनकाल के दौरान हुए थे. इसके अलावा बीते दिन तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पुणे में सरकार कब्र हटाने की बात कही थी, इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े किए थे. हिंसा के बाद विपक्ष टी राजा को भी निशाने पर ले रहा है.
400 साल पुराने मुद्दे पर हो रही राजनीति… नागपुर हिंसा पर AIMIM नेता वारिस पठान का बयान
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,