Nation- हर जिले में 5 नई कंपनी, 100 लोगों को रोजगार… नवादा में लेट्स इंस्पायर बिहार स्टार्ट-अप समिट में टारगेट सेट- #NA

नवादा में स्टार्ट-अप समिट 2025 के दौरान मुख्य अतिथि IPS विकास वैभव
नवादा के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान (LIB) के अंतर्गत ‘स्टार्ट-अप एंड बिजनेस समिट 2025’ का आयोजन किया गया. इसका आयोजन एलआईबी और कॉलेज के स्टार्टअप सेल के प्रयास से किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस और लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालयों में स्टार्ट-अप सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत बिहार में उद्यमिता की व्यापक क्रांति लाने का लक्ष्य है.
आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि इससे बिहार में ही अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा हो सकेंगे. बिहार के लोगों को शिक्षित और स्किल्ड बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को जोड़कर एक व्यापक इकोसिस्टम निर्मित करने की आवश्यकता है. इसमें जो युवा स्वरोजगार, स्टार्टअप, उद्यम और व्यवसाय की ओर बढ़ते हैं. उन्हें हरसंभव सहयोग और मार्गदर्शन दिया जा सकेगा. इस अभियान के तहत 2028 तक बिहार के हर जिले में कम से कम 5 स्टार्टअप स्थापित करने का लक्ष्य है.
जॉब-सीकर्स की जगह ‘जॉब-क्रिएटर्स’ बनना होगा- वैभव
विकास वैभव ने इस अवसर पर सभी से कहा, ‘हमारा सपना है कि 2047 तक एक ऐसे विकसित बिहार की स्थापना हो जाए जिसमें शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के लिए किसी को दूसरे जगह जाने की आवश्यकता न हो. वर्तमान में बिहार की लगभग 14 करोड़ जनसंख्या में से 9 करोड़ की आयु 30 साल से कम है. यदि हम विकसित बिहार का निर्माण करना चाहते हैं तो हमें अगले दो दशकों में 9 करोड़ से अधिक रोजगार का सृजन करने के लिए चिंतन के साथ-साथ सकारात्मक प्रयास करना होगा. ‘
उन्होंने कहा कि आज प्रति व्यक्ति आय के अनुसार बिहार भारत का सर्वाधिक पिछड़ा राज्य बन चुका है जिसमें एक माह में प्रति व्यक्ति आय मात्र 5028 रुपए है. जबकि सिक्किम में 48,979, दिल्ली में 38,493, तेलंगाना में 29,714, केरल में 23,417, महाराष्ट्र में 23,134, गुजरात में 22,704, और आंध्र प्रदेश में 20,207 है. आईपीएस ने कहा कि यह अत्यंत सुखद है कि बिहार का विकास दर अभी 14.5% है. लेकिन बिहार यदि 15% के दर से भी बढ़ता रहा तो भी 10 साल में यह मात्र 20,000 के ही आसपास होगी.
आईपीएस ने कहा कि ऐसे में यह साफ है कि अगर वर्तमान दर से भी हम विकसित होते रहे तो लक्ष्य से बहुत पीछे ही रहेंगे. जब तक हम बिहार में उद्यमिता की क्रांति लाने का काम नहीं करेंगे तो हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकेंगे. इसके लिए हमें जाति-संप्रदाय, लिंग भेद और विचारधारात्मक मतभेदों से ऊपर उठकर कार्य करना होगा. हमारे युवाओं को बड़ी संख्या में ‘जॉब-सीकर्स’ के स्थान पर ‘जॉब-क्रिएटर्स’ बनने के लिए न केवल हमें प्रेरित करना होगा. बल्कि एक ऐसे इकोसिस्टम का भी निर्माण करना होगा जिसमें हमारे स्टार्ट-अप्स बड़ी संख्या में सफल हो सके.
बिहार उद्यमिता क्रांति लाने की ओर अग्रसर
लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत 2028 तक हर जिले में कम से कम 5 ऐसे स्टार्ट-अप स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें 100 से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार मिलता हो. इस अभियान के अंतर्गत अब तक 3 स्टार्ट-अप स्थापित भी हो चुके हैं. हाल में 13 अप्रैल को जमुई में और 25 मार्च से 3 मई तक भागलपुर के टीएनबी काॅलेज में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके पहले पटना में स्टार्ट-अप समिट का आयोजन साल 2022 और 2024 में किया गया था. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के भारत मंडपम में बिहार @ 2047 विजन काॅन्क्लेव- 2 का आयोजन किया गया था
इस अभियान के तहत स्थापित अध्यायों में दो लाख से अधिक लोग जाति, धर्म और लिंग भेदभाव से ऊपर उठकर बिहार के पुनर्निर्माण में लगे हैं. आइए बिहार को प्रेरित करें अभियान बिहार के 350 से अधिक स्टार्टअप का मार्गदर्शन कर रहा है. वहीं, 22 जून को अहमदाबाद के गुजरात चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑडिटोरियम में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट 2025’, 24 अगस्त को पटना में स्टार्ट-अप समिट 2025 और 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में ‘बिहार@2047 विजन कॉन्क्लेव (सीजन 3)’ का आयोजन होना है.
इस अवसर पर इन लोगों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्ट डॉ आरपी साहू, नवादा सेंट्रल स्कूल के डायरेक्ट धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, ज्ञान निकेतन स्कूल के डायरेक्टर बंटी कुमार, न्यू दिल्ली सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर सतीश कुमार, बोधि ट्री स्कूल के डायरेक्टर शशांक कुमार, एलआईबी सोशल मीडिया समन्वयक आशीष रंजन, एलआईबी जिला मुख्य समन्वयक विश्वजीत कुमार, एलआईबी डिजाइन समन्वयक सुमित झा, एलआईबी जिला मीडिया समन्वयक शुभम वत्स, एलआईबी समन्वयक तरुण कुमार, केशव कुमार, डॉ रवि शंकर कुमार, ओंकार कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, राजेश, रूपक, चंदन, जयप्रकाश यादव, डॉ कुणाल कुमार, प्रोफेसर अजित कुमार सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
हर जिले में 5 नई कंपनी, 100 लोगों को रोजगार… नवादा में लेट्स इंस्पायर बिहार स्टार्ट-अप समिट में टारगेट सेट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,