Nation: Best Room Heater Price: बजट फ्रेंडली दाम वाले ये हीटर मिनटों में कर देंगे सर्दीं की छुट्टी, ठंड में भी छूट जाएगा पसीना #INA

Best Room Heater Price: बजट फ्रेंडली दाम वाले ये हीटर मिनटों में कर देंगे सर्दीं की छुट्टी, ठंड में भी छूट जाएगा पसीना

Best Room Heater Price: ठंड का मौसाम आते ही देश में लोग हीटर और गीजर का इस्तेमाल शुरू कर देते है. ऐसे में अगर आप भी सर्दी से खूद को बचाने के लिए नया रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम यहां आपको कम कीमत में मिलने वाले बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे है. इनको आप अभी Amazon Top Deals में मिलने वाले डिस्काउंट के बाद कम कीमत में घर बैठे मांगा सकते है. सर्दी के मौसम में ठंड से बचने के लिए रूम हीटर एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर देखा जाता है. ऐसे लोग जो बिना अपने जेब पर ज्यादा असर डाले सर्दिंयों का सामना करने के लिए तैयारी करना चाह रहे हैं, उनके लिए ये स्मॉल रूम हीटर एकदम परफेक्ट ऑप्शन है जो बिल्कुल बजट फ्रेंडली है. यह आपके कमरे को पूरी तरह से गर्म कर देता है. इसको आप बिजली का इस्तेमाल करके चला सकते है. ठंड के समय ये हीटर काफी जरूरी माने जाते है. 

यह भी पढ़ें: L Shape Sofa Set से दें अपने सपनों के आशियाने को महल जैसा लुक, सॉफ्ट मटेरियल देगा आरामदायक फील

Best Room Heater Price में क्या होता है खास? 

इनमें कमरे के टेम्प्रेचर को बढ़ाने के लिए हीटिंग एलीमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इसको आप अलग-अलग साइज में ले सकते है. इनमें आपको फैन हीटर, ऑइल फील्ड हीटर और कन्केव्शन हीटर जैसे कई प्रकार रूम हीटर मिल जाते है. रूम हीटर में कई टेम्प्रेचर सेटिंग होती है जिनकी मदद से आप तापमान को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं. इनका उपयोग आप ठिठुरन भरी ठंड में कर सकते है. यह अप्लायंस सर्दी में सबसे ज्यादा जरूरी होता है. रूम हीटर पोर्टेबल डिज़ाइन में आते है. जिससे इसको आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह तक ले सकते है. यह आपके पूरे कमरे को जल्दी से गर्म कर देगा और आपको ठंड के तापमान से बचाएगा. इसकी मदद से आप कंपकंपाती सर्दियों को अलविदा कह सकते है. इसलिए हमने यहां आपके लिए कई पॉपुलर कंपनियों के रूम हीटर को लिस्ट किया है. 

1. Orient Electric Areva Portable Room Heater

ओरिएंट इलेक्ट्रिक अरेवा पोर्टेबल रूम हीटर में आपको दो हीटिंग मोड मिल जाता है. यह हल्का Heater For Room फास्ट हीटिंग में माहिर है. इसकी मदद से आप आराम से अपने कमरे को गर्म कर सकते है. एडवांस ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर के साथ आने वाले इस रूम हीटर में आपको 2300 RPM की हाई-स्पीड मोटर मिल जाती है. जो आपके कमरे में तुरंत गर्मी फैला देती है.

Orient Electric Areva Portable Room Heater

यहां देखें

इसकी मोटर 100% कॉपर ले बनी है, जो इसको लंबे समय तक चलने में मदद कर सकती है. यह हीटर 1000W के दो हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है, जो इसको सर्दियों के लिए एक आदर्श रूम ब्लोअर बनाता है. यह पोर्टेबल रूम हीटर एक वर्ष की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आ रहा है. Orient Electric Areva Portable Room Heater Price: 1,499 Rs

2. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater 

सफेद कलर के इस रूम हीटर में आपको 100% शुद्ध तांबे के तार वाली मोटर मिल रही है, जो इसको लंबे समय तक चलने में मदद करती है. इस Room Blower Heater की मदद से आप 250 वर्ग फीट तक के कमरे को गर्म कर सकते है. छोटे और मध्यम आकार के कमरे के लिए उपयोग में आने वाले इस रूम हीटर में आपको 3 पिन प्लग या एक्सटेंशन कॉर्ड मिल रहा है.

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater 

यहां देखें

इसकी पूरी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल से बनी है जिसमें आपको सेफ्टी मेश ग्रिल और कूल टच बॉडी का फीचर मिल रहा है. अतिरिक्त सुरक्षा के लिए इसमें आपको थर्मल कट-ऑफ और दो हीटिंग मोड मिल रहे है. 2000-वाट के साथ आने वाला यह एक फैन हीटर है. यह हीटर उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो छोटे से मध्यम कमरे के लिए एक किफायती और पोर्टेबल हीटिंग समाधान चाहते हैं. Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater Price: 1,249 Rs

3. Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater

ग्रे ब्लू कलर के इस रूम हीटर में आपको 2 हीट सेटिंग्स मिल रही है. इसकी क्षमता 800 वॉट की है. यह छोटे कमरों के लिए उपयुक्त है. यह Heater For Room बिजली की कम खपत करता है. इसमें आपको क्वार्ट्ज हीटिंग एलिमेंट्स देखने को मिलने वाला है. जिससे यह तेजी से गर्मी उत्पन्न करता हैं और कमरे को जल्दी गर्म कर सकता है.

Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater

यहां देखें

इसमें आपको 2 हीट सेटिंग्स 400 वॉट और 800 वॉट मिल जाती है. सुरक्षा के लिए इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर दिया गया है. इसका हल्का और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे आसानी से इधर-उधर ले जाने की सुविधा देता है. इस हीटर के सामने सुरक्षा ग्रिल लगी होती है. इसकी बाहरी बॉडी गर्म नहीं होती, जिससे इसे छूने पर जलने का खतरा नहीं रहता और यह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. इसे आप दीवार पर माउंट कर सकते है. Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater Price: 1,497 Rs

यह भी पढ़ें: अब घर के सफाई की टेंशन करो बंद! Top Wet & Dry Vacuum Cleaners से गीले और सूखे कचरे को झट से करें साफ

4. ACTIVA Heat Max (2000 Watts) Room Heater

एक्टिवा हीट मैक्स 2000 वॉट क्षमता और 2 हीटिंग मोड के साथ आ रहा है. सफ़ेद कलर का यह रुम हीटर ABS बॉडी मटेरियल से बना है. इस Best Room Heater Price के साथ आपको कंपनी 1 वर्ष की वारंटी दे रही है. इससे आपको तेज़ और कुशल हीटिंग मिलती है. इसमें मिल रहे एडजस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ अपने कमरे के तापमान को कस्टमाइज़ कर सकते है.

ACTIVA Heat Max (2000 Watts) Room Heater

यहां देखें

यह रुम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर के साथ आ रही है. इसमें आप अलग-अलग हीट सेटिंग्स का चयन कर सकते है. कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल होने से इसे कमरे से कमरे में ले जाना आसान हो जाता है. इसको आप बेडरूम, लिविंग रूम और ऑफिस में यूज कर सकते है. यह रुम हीटर ऊर्जा-कुशल है, जिससे इसको यूज करने पर बिजली का बिल कम आता है. आधुनिक, आकर्षक डिज़ाइन वाला यह रूम हीटर किसी भी सजावट के लिए उपयुक्त है. ACTIVA Heat Max (2000 Watts) Room Heater Price: 999 Rs

5. Amazon Brand – Solimo 2000/1000 Watts Room Heater

यह रूम हीटर पावरफुल 2400 RPM कॉपर वाइंडेड मोटर के साथ आता है, जो तेजी से गर्माहट देता है. इस Room Blower Heater को चलाने के लिए हमेशा 16A सॉकेट का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसे कम रेटिंग वाले सॉकेट पर इस्तेमाल करने से सॉकेट या प्लग पिघल सकता है. यह 2KW हीटर है, जो हाई हीट सेटिंग पर हर घंटे 2 यूनिट बिजली खर्च करता है जिससे बिल कम आएगा.

Amazon Brand - Solimo 2000/1000 Watts Room Heater

यहां देखें

सफ़ेद रंग का यह रुम हीटर ISI प्रमाणित है. यह हीटर छोटे और मध्यम आकार के कमरे के लिए सही विकल्प है. इसको साथ आपको 10 फीट की एयर थ्रो रेंज मिल जाती है. हल्के वजन (1.15 किग्रा) के कारण इसे आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है. Amazon Brand – Solimo 2000/1000 Watts Room Heater Price: 999 Rs

Best Room Heater Price में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Best Room Heater Price: बजट फ्रेंडली दाम वाले ये हीटर मिनटों में कर देंगे सर्दीं की छुट्टी, ठंड में भी छूट जाएगा पसीना





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close