Nation: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका के बदले तेवर, अपनी ही दोस्त को दिया धोखा तो बिग बॉस ने लगा दी वाट #INA
Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका के बदले तेवर, अपनी ही दोस्त को दिया धोखा तो बिग बॉस ने लगा दी वाट
Bigg Boss 18: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ ने लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है. शो में धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बड़ रहा है, ऐसे में खेल हर बीतते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है. हाल ही में घर में श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) नई टाइम गॉड बन गई हैं. ऐसे में घर का पूरा समीकरण ही बदल गया है. वहीं, उन्होंने कुछ ऐसा काम किया जिसकी वजह से बिग बॉस भी उन पर बुरी तरह भड़क गए.
किसी को भी नहीं मिलेगा राशन
दरअसल, घर में नॉमिनेशन टास्क में एक नया ट्विस्ट देखने को मिला. जिसमें कंटेस्टेंट को या तो राशन को चुनना था या फिर अपने दोस्त को नॉमिनेशन से बचाना था. ऐसे में श्रुतिका अर्जुन ने जिन कंटेस्टेंट्स को चुना, उन्होंने राशन की जगह अपने साथियों को बचाया. जिसकी वजह से घर का राशन चल गया. लेकिन फिर बिग बॉस ने गेम खेला और श्रुतिका अर्जुन ऑप्शन दिया कि अगर घर का राशन चाहिए तो सभी घर वालों को नॉमिनेट करना पड़ेगा. ऐसे में श्रुतिका ने अपनी दस्तो चुम (Chum Darang) के साथ-साथ सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया.
🚨 BREAKING! Bigg Boss schooled Shrutika Arjun for prioritizing nominations over house ration.
Housemates didn’t get a ration because Shrutika kept choosing contestants for nominations twist and not for ration.
BB bashed her and later gave her an option . nominate everyone…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 19, 2024
View this post on Instagram
श्रुतिका के खिलाफ हुए घर वालें
सभी घर वाले जब नॉमिनेट हुए तो वो श्रुतिका के खिलाफ हो गए. ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर से लेकर दिग्विजय सिंह राठी सभी लोग श्रुतिका को सुनाने लग गए. वहीं, श्रुतिका के टाइम गॉड बनने में मदद करने वाली एडिन रोज भी नॉमिनेट होकर उनसे नाराज नजर आईं. वहीं, अब घर में जो श्रुतिका का नया तांडव मचाती है ये तो आने वाले एपिसोड में सामने आएगा.
ये भी पढ़ें- इस दिन होगा ‘Bigg Boss 18’ का ग्रैंड फिनाले, सलमान खान जनता के चहेते को थमाएंगे ट्रॉफी
Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही श्रुतिका के बदले तेवर, अपनी ही दोस्त को दिया धोखा तो बिग बॉस ने लगा दी वाट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,