Nation: BPSC छात्रों को मिला तेजस्वी का समर्थन, परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी #INA
70th BPSC Exam: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द किया जाए और रीएग्जाम लिया जाए. छात्र पटना के गर्दनीबाग में यह धरना दे रहे हैं. इस बीच धरना दे रहे छात्रों से मिलने के लिए शनिवार देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. उन्होंने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि वह उनके साथ हैं. इसके साथ ही तेजस्वी ने सरकार से मांग की कि छात्रों की मांग को मानते हुए बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर दिया जाए.
#WATCH | Patna: Bihar: During the protest of BPSC aspirants, RJD leader and former Deputy CM Tejashwi Yadav said, “… The BPSC exam should be cancelled… The government does not even order an investigation into the paper leak… Paper leaks have become regular under this… pic.twitter.com/xwTc3ubW3B
— ANI (@ANI) December 21, 2024
बीपीएससी छात्रों को समर्थन करने पहुंचे तेजस्वी
तेजस्वी ने पहले भी छात्रों से कॉल पर बात करते हुए आश्वासन दिया था कि इस आंदोलन में वह उनके साथ है. छात्रों ने तेजस्वी से धरना स्थल पर आने की बात कही थी. बीती रात वह कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा से कटिहार से लौटते वक्त पटना पहुंचे. जहां उन्होंने अभ्यर्थियों की मांगों को सुना और उनसे बातचीत की.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में दबंगों ने थूक चटवाकर बनाया ., 15 दिन के अंदर दी जान से मारने की धमकी
अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं तेजस्वी
तेजस्वी ने साफ कहा कि छात्र अपनी मांगों को रखे और आगे बढ़े. उनके इस कदम में वह उनके साथ खड़े हैं. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री की सेहत खराब हो चुकी है, उन्हें कुछ भी पता ही नहीं चलता. उनके चार लोग बिहार को चला रहे हैं.
रीएग्जाम की मांग कर रहे छात्र
बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन हुआ था. इस दौरान पटना के बापू भवन में एग्जाम का पेपर लेट पहुंचा और कुछ पेपर का सील भी खुला हुआ था. जिसके बाद छात्रों ने इसका विरोध किया. सोशल मीडिया पर जब यह खबर वायरल हुई तो तुरंत एक्शन लेते हुए बापू भवन में हुए एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, इस एग्जाम के बाद छात्रों की मांग है कि पूरे एग्जाम को रद्द किया जाए और एक बार फिर से रीएग्जाम लिया जाए. इसे लेकर छात्र गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. बता दें कि बापू भवन में पेपर लीक के मामले को लेकर सरकार ने उस सेंटर के छात्रों का रीएग्जाम 4 जनवरी को वापस से करवाने का निर्णय लिया है.
BPSC छात्रों को मिला तेजस्वी का समर्थन, परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,