Nation- छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली हुए ढेर, अमित शाह ने बताया अगले साल 31 मार्च तक भारत हो जाएगा नक्सल मुक्त- #NA

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को सुरक्षाबलों ने बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को नक्सलमुक्त बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. गृह मंत्री ने कहा, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त हो जाएगा.
छत्तीसगढ़ के गंगालूर पीएस लीमिट के पास बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह 7 बजे से ही मुठभेड़ जारी थी. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही थी, इसी बीच सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
अमित शाह ने नक्सलमुक्त भारत का किया जिक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों की मिली इस बड़ी कामयाबी के मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा, नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.
अमित शाह ने आगे कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.
On 22 naxals killed in Chhattisgarh, Union Home Minister Amit Shah says, “Today, our soldiers have achieved another big success in the direction of ‘Naxal Mukt Bharat Abhiyan’. 22 Naxalites were killed in two separate operations by our security forces in Bijapur and Kanker of pic.twitter.com/jsDr8hOqkb
— ANI (@ANI) March 20, 2025
मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद
मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 22 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इसी के साथ इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG का एक जवान भी शहीद हो गया है. मुठभेड़ स्थल से AK 47, SLR जैसे बड़े हथियार बरामद हुए हैं.
“जवानों की ताकत के बल पर ऑपरेशन सफल हुआ”
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ लिए गए एक्शन पर राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा बीजापुर, दंतेवाड़ा के गंगलूर में सुबह से मुठभेड़ चल रही है. 22 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. एक जवान नक्सल मुठभेड़ में शहीद हो गया है. उन्होंने शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा, छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है. जवानों की ताकत के बल पर बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है. नक्सलवाद से मुक्त होने की बात करते हुए उन्होंने कहा, बीजापुर नक्सलवाद का एक बड़ा क्षेत्र है. बीजापुर लाल आतंक से मुक्त होगा.
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली हुए ढेर, अमित शाह ने बताया अगले साल 31 मार्च तक भारत हो जाएगा नक्सल मुक्त
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,