Nation- महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें शिवसेना शिंदे गुट के मंत्रियों को क्या-क्या मिला- #NA
महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें शिवसेना शिंदे गुट के मंत्रियों को क्या-क्या मिला
एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में शनिवार को सीएम देवेंद्र फणडवीस मंत्रिमंडल के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है. 15 दिसंबर को 39 मंत्रियों की शपथ दिलाई गई थी. इनमें बीजेपी से 19, शिंदे की शिवसेना से 11 और अजित पवार की एनसीपी से 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. उसके करीब एक सप्ताह के अंदर मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है.
शनिवार को नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र का समापन हो गया है. उसके बाद उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आवास पर पहुंचे. उसके बाद शाम को फडणवीस मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों का ऐलान किया गया. आइए जानते हैं कि एकनाथ शिंदे के शिवसेना के विधायकों को कौन-कौन विभाग दिए गये हैं.
ये भी पढ़ें
Maharashtra Portfolio Allocation | CM Devendra Fadnavis gets Home Ministry; Law & Judiciary
Deputy CM Eknath Shinde gets Urban Development & Housing and Public Works.
Deputy CM Ajit Pawar gets Finance & Planning and Excise dept pic.twitter.com/49EzXijvkd
— ANI (@ANI) December 21, 2024
बता दें कि विभागों को लेकर महायुति की सहयोगी पार्टियों में काफी खींचतान चल रही थी. एकनाथ शिंदे गृह विभाग की मांग कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने पहले ही इनकार कर दिया था. उन्हें शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गये हैं.
जानें शिवसेना के मंत्रियों को मिले कौन-कौन विभाग
एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री)– शहरी विकास, आवास, लोक निर्माण विभाग
कैबिनेट मंत्री
- उदय सम्मत – उद्योग और मराठी भाषा
- प्रताप सरनाईक – परिवहन
- शंभूराज देसाई – पर्यटन, खनन और स्वतंत्रता सेनानी कल्याण मंत्रालय
- भरत गोगावले – रोजगार गारंटी, बागवानी, साल्ट पैन भूमि विकास
- प्रकाश अबितकर – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
- दादा भुसे – स्कूल शिक्षा
- गुलाबराव पाटिल – जल आपूर्ति
- संजय राठौड़ – मृदा एवं जल संरक्षण
- संजय शिरसाट – सामाजिक न्याय
राज्य मंत्री
10. योगश कदम – ग्राम विकास, पंचायत राज
11. आशीष जयसवाल – वित्त एवं योजना, कानून एवं न्याय
महाराष्ट्र में फडणवीस मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें शिवसेना शिंदे गुट के मंत्रियों को क्या-क्या मिला
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,