Nation- बर्फबारी का मजा पड़ा भारी…हिमाचल और कश्मीर में सड़कें बंद, 5,000 पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू- #NA

पहाड़ो में जमकर हो रही बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इस समय जमकर बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. पर्यटकों ने लिए बर्फबारी मजे से ज्यादा सबब बनता जा रहा है. कुल्लू जिले में शुक्रवार को भारी बर्फबारी के बीच सोलंग नाला में करीब 5,000 यात्री फंस गए. इसके साथ ही 1000 गाड़ियां भी फंसी रही, पुलिस ने अपनी टीम के साथ सभी पर्यटकों को बाहर निकाला.
कुल्लू पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ताजा बर्फबारी के कारण लगभग 1000 पर्यटक और अन्य वाहन सोलंग नाला में फंस गए थे. इन वाहनों में लगभग 5000 पर्यटक सवार थे. वाहनों और पर्यटकों को कुल्लू पुलिस ने बचा लिया है और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें
Due to fresh snowfall on 27th December, about 1000 tourists and other vehicles were stuck in Solang Nala. There were about 5000 tourists in these vehicles. The vehicles and tourists have been rescued by Kullu Police and taken to safe places. The rescue operation is still going pic.twitter.com/8fk7rrRXPe
— ANI (@ANI) December 28, 2024
कश्मीर में शुरू हुई बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के कारण से मैदानी इलाकों समेत कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह बर्फबारी शुरू हुई, जबकि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों में दोपहर बाद बर्फबारी हुई. श्रीनगर शहर में तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई. श्रीनगर के अलावा गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में भी सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई.
I drove from Jammu to Srinagar today. It snowed continuously from Banihal to Srinagar. The conditions were quite treacherous. I understand there are around 2000 vehicles stuck between the tunnel & Qazigund. My office has been in touch with the administration in South Kashmir. pic.twitter.com/i8JOUDt4Fr
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) December 27, 2024
कश्मीर में बर्फबारी के बीच फंसे 2000 वाहन
बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड भी बंद हो गया है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात प्रभावित हुआ, जिससे लगभग 2,000 वाहन फंसे रहे. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बर्फ हटाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने आगे लिखा मैंने आज जम्मू से श्रीनगर तक कार चलाई. बनिहाल से श्रीनगर तक लगातार बर्फबारी हो रही थी. हालात काफी खतरनाक थे. मैं समझता हूं कि सुरंग और काजीगुंड के बीच लगभग 2000 वाहन फंसे हुए हैं. फंसे हुए वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं.
हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी
शुक्रवार को हिमाचल के छह जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई, जिनमें लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और किन्नौर शामिल हैं. मौसम विभाग ने बर्फबारी और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंडी, कुल्लू और चंबा के साथ-साथ इन इलाकों में 1 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. आईएमडी ने निवासियों और यात्रियों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है.
बर्फबारी का मजा पड़ा भारी…हिमाचल और कश्मीर में सड़कें बंद, 5,000 पर्यटकों को पुलिस ने किया रेस्क्यू
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,