Nation: गेट तोड़ दिया…खिड़की तोड़ दी, स्टेशन पर यात्रियों के तांडव का वीडियो आया सामने #INA
भारत की रेल व्यवस्था में अक्सर अव्यवस्था, देरी और भीड़भाड़ से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन का है, जहां एक यात्री का कारनामा देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अंत्योदय एक्सप्रेस (15101) का है, वीडियो में देख सकते हैं कि कोच के दरवाजे बंद होने से नाराज यात्री तोड़फोड़ करने लगता है.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज यात्री ट्रेन के दरवाजे बंद होने के कारण बाहर खड़े हैं. जब ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलता है तो अपनी झुंझलाहट में उसने ट्रेन के गेट के शीशे तोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. इस दौरान कुछ यात्रियों ने खिड़की पर लगे लोहे के ग्रिल को तोड़ने की कोशिश की, ताकि वे अंदर घुस सकें.
वीडियो में देख सकते हैं कि ग्रिल टूटने के बाद एक व्यक्ति खिड़की के रास्ते अंदर कूदता हुआ नजर आया. एसी कोच की खिड़कियों पर भी काफी नुकसान हुआ. वीडियो में दिखा कि अंदर बैठे यात्रियों ने टूटी हुई खिड़कियों को कपड़ों से ढक दिया है, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके. इस पूरे हंगामे के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (RPF) या अन्य सुरक्षा कर्मियों की गैरमौजूदगी ने स्थिति को और बिगाड़ दिया.
Angry passengers pelted stones at the coach due . non-opening of the gate of 15101 Antyodaya Express at Mankapur railway station, which broke the glass and caused a stampede in the train, the train was going from Chhapra . Mumbai:
pic.twitter.com/Y0N5va5ImS— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 19, 2024
ये भी पढ़ें- मुसलमान बन रहे हैं ब्राह्मण, नाम के साथ जोड़ रहे हैं दुबे और शुक्ला, वजह कर देगी हैरान!
यात्रियों की नाराजगी
वीडियो में बाहर खड़े लोग अंदर बैठे यात्रियों पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं. उनका कहना था कि दरवाजे खोले जाएं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. नाराजगी और अव्यवस्था के चलते वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया, जहां लिखा गया, “मकनपुर रेलवे स्टेशन पर एंट्योदय एक्सप्रेस का गेट नहीं खुलने के कारण नाराज यात्रियों ने पत्थर फेंककर कोच के शीशे तोड़ दिए. यह ट्रेन छपरा से मुंबई जा रही थी. घटना से ट्रेन में भगदड़ की स्थिति बन गई.”
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! कोबरा ने दो गुटों में बंटकर जमकर मचाया तांडव, देखें वीडियो
गेट तोड़ दिया…खिड़की तोड़ दी, स्टेशन पर यात्रियों के तांडव का वीडियो आया सामने
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,