Nation: ऑफिस वर्क के लिए कितनी मेमोरी वाला लैपटॉप रहेगा सही? फीचर्स के साथ जानें कीमत #INA

ऑफिस वर्क के लिए कितनी मेमोरी वाला लैपटॉप रहेगा सही? फीचर्स के साथ जानें कीमत https://inanewsagency.com/nation-how-much-memory-will-a-laptop-have-for-office-work-know-the-price-with-the-right-features-ina/

How Much RAM Is Good For A Laptop: लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं? अगर हां तो लैपटॉप को खरीदने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप किस पर्पज के लिए लैपटॉप को खरीद रहे हैं. बता दें, RAM जितना ज्यादा होता है, लैपटॉप की परफॉर्मेंस भी उतनी ही बेहतर और फास्ट होती है और आमतौर पर 8GB और 16GB रैम वाले लैपटॉप को बेहतर माना जाता है, इसलिए यहां आपको  8GB और 16GB रैम वाले बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है. इनके लेटेस्ट फीचर और कमाल के स्पेसिफिकेशन हैं. इनमें हाई ग्राफिक्स के साथ ही प्रीलोडेड विंडोज होम ओएस और एमएस ऑफिस भी दिया जा रहा है, जिससे परफॉर्मेंस काफी पावरफुल हो जाती है. इनकी बैटरी लाइफ भी काफी लंबी है और ये लैपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं. लैपटॉप में लगा कैमरा एचडी क्वालिटी का है साथ ही इनमें ये पावरफुल स्पीकर और माइक्रोफोन लगे आते हैं, जिससे आप क्लियर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं. 

स्मार्टवॉच मार्केट में राज करने आ गई Best Screen Touch Watch, फीचर्स ऐसे जो उड़ा देंगे आपके होश

How Much RAM Is Good For A Laptop यहां देखें बेस्ट ऑप्शन 

स्मूदली वर्क एक्सपीरियंस देने के लिए लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इनमें  ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं, जिससे बेहतरीन विज़ुअल्स मिलते हैं. डेल, एसस, एचपी, लेनोवो, एसर के पतले और हल्के Best Laptop In India के फंक्शन को कंट्रोल करना भी काफी आसान है. लैपटॉप वायरलेस और वायर्ड कनेक्टिवटी के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं. लैपटॉप से आप कई काम बहुत ही आसान कर सकते हैं. इन पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. 

1. ASUS Vivobook 14 Laptop

यह लैपटॉप सीमलेस मल्टीटास्किंग, स्मूद स्ट्रीमिंग प्रदान करता है. इसमें इंटीग्रेटेड कैमरा प्राइवेसी शटर से आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं. पतला और हल्का लैपटॉप 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. क्लियर विज़ुअल्स के लिए लैपटॉप में इंटेल आइरिस Xe ग्राफ़िक्स कार्ड लगे हैं. इस 8GB RAM Laptop से स्मूद और बेहतर प्रोसेसिंग भी मिलती है. 

ASUS Vivobook 14 Laptop

यहां देखें 

इस लैपटॉप की डिस्प्ले का 60Hz रिफ्रेश रेट है. यह लैपटॉप स्टाइलिश और पोर्टेबल होने के साथ 15.6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. मल्टी टास्किंग, गेमिंग, वर्क, स्टडी और एंटरटेनमेंट के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. ASUS Laptop Price: Rs32,990

2. Dell [Smartchoice] Laptop

डेल के इस लैपटॉप का i3 प्रोसेसर लैपटॉप की परफॉर्मेंस को बूस्ट करता है और में एप्लीकेशन स्टोरेज के लिए 8GB की रैम और 512GB की इंटरनल एसएसडी स्टोरेज भी मिलती है. इस लैपटॉप में स्टैंडर्ड कीबोर्ड के साथ इंटीग्रेटेड ऑनबोर्ड ग्राफिक्स मिलते हैं. इस लैपटॉप को आप आसानी से अपने साथ कैरी भी कर सकते हैं.

Dell [Smartchoice] Laptop

यहां देखें

Best Laptop In India प्रीलोडेड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है. पावरफुल बैटरी लंबा बैकअप देने के लिए जानी जाती है और इसमें आपको 15 महीने का मुफ्त एंटीवायरस सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है. Dell Laptop Price: Rs35,990

3. HP 15s Laptop 

पतले और हल्के डिज़ाइन वाले इस लैपटॉप में 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है. लैपटॉप में Win 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और MS Office 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसकी 15.6-इंच की FHD, माइक्रो-एज और एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है. 

HP 15s Laptop

यहां देखें

8GB RAM Laptop 45 मिनट में 0% से 50% तक फास्ट चार्ज हो जाता है. इसमें 6-कोर 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग को और बेहतर बनाने के लिए आप इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं. HP Laptop Price: Rs38,490

Top Picture Quality वाले ये टीवी कर देंगे सबकी बोलती बंद, एडवांस फीचर्स के साथ जानें कीमत

4. Acer Aspire Lite Laptop

एसर के लैपटॉप में इसमें 16 GB RAM और 512 GB SSD स्टोरेज दी गई है साथ ही इसका AMD Ryzen 5-5625U प्रोसेसर है. इसमें AMD Radeon ग्राफ़िक्स कार्ड दिए गए हैं. इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे कि वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है साथ ही इसमें अलग-अलग पोर्ट्स लगे हैं.

Acer Aspire Lite Laptop

यहां देखें

बेहतर विज़ुअल और दमदार परफ़ॉर्मेंस देने वाले इस 16GB RAM Laptop को यूज़र्स ने भी काफी पसंद किया है. इस पर कंपनी की तरफ से वारंटी भी दी जा रही है. पतला और हल्का लैपटॉप इस्लेमाल करने में भी काफी आसान है. Acer Laptop Price: Rs35,990

5. Lenovo IdeaPad Slim 3

अल्ट्रा थिन और हल्का लैपटॉप हाई रेटिंग्स के साथ आता है. इसमें विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर लगा है. इसे आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं. लैपटॉप में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स मिलते हैं. 

Lenovo IdeaPad Slim 3

यहां देखें

इस 16GB RAM Laptop में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 2x 1.5W HD स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए यूजर फेसिंग स्पीकर की सुविधा मिल रही है. Lenovo Laptop Price: Rs50,408

How Much RAM Is Good For A Laptop में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 

ऑफिस वर्क के लिए कितनी मेमोरी वाला लैपटॉप रहेगा सही? फीचर्स के साथ जानें कीमत

https://inanewsagency.com/nation-how-much-memory-will-a-laptop-have-for-office-work-know-the-price-with-the-right-features-ina/
https://inanewsagency.com/nation-how-much-memory-will-a-laptop-have-for-office-work-know-the-price-with-the-right-features-ina/


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Back to top button
Close