Nation- केजरीवाल ने गाड़ी चलवाई… परवेश वर्मा का बड़ा आरोप- रोजगार मांगने पर युवाओं को कार से टक्कर मारी- #NA
परवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि सिर्फ पार्टी का नाम आम आदमी रखने से वो आम लोगों से नहीं जुड़ जाती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के नौजवान आपसे रोजगार के लिए सवाल पूछ रहे हैं तो आपने अपनी ही गाड़ी उनपर चला दी. परवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल जी कहते हैं कि वो किसी तरह की सुविधा नहीं लेंगे, लेकिन अगर आप उनके कैंपेन को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उनके साथ कमसे कम 50 गाड़ियां जरूर रहती हैं.
उनकी 50 गाड़ियों में 400 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए मौजूद होते हैं. उन्होंने कहा कि इन 400 पुलिसकर्मियों में से 350 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो पंजाब से दिल्ली में आए हैं. इन पुलिसवालों के पास एके-47 है. इतनी सुरक्षा के घेरे में तीन लड़कों ने बिना किसी हथियार के उनसे मिलने और बात करने की कोशिश की तो केजरीवाल जी ने कहा कि ये बीजेपी और परवेश वर्मा का करीबी है. परवेश वर्मा ने उन 3 युवाओं को टक्कर मारी.
VIDEO | Delhi Assembly Elections: Heres what BJP candidate from New Delhi constituency Parvesh Verma (@p_sahibsingh) said during a press conference.
…You cannot become Aam Aadmi by naming your party Aam Aadmi. When youth come to talk to you about employment then you hit pic.twitter.com/7BGxm65Bt4
— Press Trust of India (@PTI_News) January 19, 2025
उन्होंने कहा कि सभी 1 लाख 9 हजार मतदाता मेरे करीबी परिचित हैं. जिस कार में अरविंद केजरीवाल बैठे थे, उसने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जब वे कार में थे. तीनों लोगों ने बयान दिया है कि ड्राइवर ने ब्रेक लगाए थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उन्हें गाड़ी चलाने का इशारा किया. इसके बाद वे घायल हो गए. हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है.
आम आदमी पार्टी ने लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता परवेश वर्मा पर आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं और काला झंडा दिखाया गया है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है और पूरी तरह से सुरक्षित हैं. दरअसल, अरविंद केजरीवाल और परवेश वर्मा दोनों ही नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी आरोप के बाद परवेश वर्मा ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि एके-47 की सुरक्षा में थे, फिर भी वो हमले कराने का आरोप लगा रहे हैं.
केजरीवाल ने गाड़ी चलवाई… परवेश वर्मा का बड़ा आरोप- रोजगार मांगने पर युवाओं को कार से टक्कर मारी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,