देश – BPSC परीक्षा में नॉर्मिलाइजेशन को लेकर बवाल, खान सर कर रहे छात्रों का समर्थन #INA
BPSC Exam Protest: बीपीएससी की परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है. लेकिन परीक्षा से पहले बिहार के स्टूडेंट्स धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. स्टूडेंट्स की डिमांड है कि बीपीएससी की परीक्षा बिना नॉर्मलाइजेशन को खारीज करने की बात कर रहे हैं. विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि नियमों में बदलाव किए जाएं.सरकार से जल्द फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बीपीएससी के लिए जो नए नियम लागू किए गए है उनका होना जरूरी नहीं है.
उम्मीदवारों का आरोप है कि नियमों में अचानक बदलाव से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वे कहते हैं कि इस बदलाव से उनकी तैयारी पर असर पड़ा है. बीपीएससी ऑफिस के बाहर जब प्रदर्शन तेज होने कारण भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रोस्टेस्ट का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
इस परीक्षा में विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन खान सर भी कर रहे हैं. इसके बाद बिहार में पटना पुलिस ने मशहूर शिक्षक ‘खान सर’ को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें शाम गर्दनीबाग थाने ले जाकर बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्र नेता दिलीप को हिरासत में लिया गया है. सोशल मीडिया पर भी ये काफी चर्चा हो रहा है. ट्वीटर पर बीपीएससी ट्रेंड कर रहा है.
विरोधी नेता भी कर रहे हैं इसका विरोध
राजद नेता तेजस्वी यादव ने 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर हो रहे विरोध को सपोर्ट किया है. साथ ही नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस पर सवाल उठा रहे हैं. आयोग को इस मूल्यांकन प्रोसेस अपना स्टैंड क्लियर रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें-पटना में खान सर गिरफ्तार, भीड़ के बीच से खींच ले गई पुलिस, सामने आई ये वजह
ये भी पढ़ें-SSC Recruitment Calendar 2025: एसएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
ये भी पढ़ें-BPSC Admit Card: बीपीएससी ने जारी किया पीसीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.