Nation: Lisa Ray ने इस मशहूर एयरलाइन से लिया पंगा, पोस्ट शेयर कर की आलोचना #INA

Lisa Ray Slams Air India: पॉपुलर एक्ट्रेस सिंगर लिसा रे काफी लम्बे वक्त से बॉलीवुड और इंडीपॉप म्यूजिक के जरिए इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, जिसकी बदौलत लिसा ने अपनी लिए एक अच्छा खासा फैन बेस तैयार कर लिया है. हाल ही में लिसा ने एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होनें मशहूर फ्लाइट सर्विस ‘एयर इंडिया’ को उनकी खराब फैसिलिटीज के लिए अपने शिकंजे में लिया है.
लिसा रे का एयर इंडिया से पंगा
Here we go again @airindia
My father is 92, unwell and I have . cancel travel due . his ailing condition. Submitted doctors letter and the waiver was denied? How is that possible? Where is the empathy from an airline that is claiming . care about passengers???— Lisa Ray (@Lisaraniray) March 19, 2025
लिसा रे ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ‘एयर इंडिया’ को अपने बीमार पिता के लिए मेडिकल छूट देने से मना कर दिया, लिसा ने लिखा, ‘हम फिर से आ गए एयर इंडिया, मेरे पिता 92 वर्ष के हैं, बीमार हैं और मुझे उनकी खराब स्थिति के कारण यात्रा रद्द करनी पड़ रही है, डॉक्टर का पत्र जमा किया और छूट अस्वीकार कर दी गई? यह कैसे संभव है? यात्रियों की परवाह करने का दावा करने वाली एयरलाइन में सहानुभूति कहां है?”
जिसके बाद उन्हें एयर इंडिया के एक्स अकाउंट से जवाब मिला,और उन्होंने मेडिकल इमरजेंसी का स्क्रीनशॉट सबमिट किया. स्क्रीनशॉट में, बुकिंग वेबसाइट ने कहा कि कोई मेडिकल छूट नहीं है, स्क्रीनशॉट में यह भी बताया गया कि लिसा के पिता की हालत काफी खराब है और अभी वो अस्पताल में भर्ती हैं.’
लिसा रे के बारे में
लिसा रे ने 1990 के दशक की शुरुआत में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और 1994 में ‘हंसते खेलते’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. उनकी कुछ प्रसिद्ध भूमिकाओं में ‘कसूर’, ‘वाटर’ और ‘आई कांट थिंक स्ट्रेट’ शामिल हैं.
जून 2009 में उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम के कैंसर का पता चला था, जिससे वो ठीक हो गई थी पर करीबन 3 साल बाद वो फिर से बीमार पड़ गईं थीं, लिसा ने इस बात का पूरा विश्लेषण अपनी बायोग्राफी ‘क्लोज टू द बोन’ में किया है जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था.
ये भी पढ़ें:
‘आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी’, ऐश्वर्या राय बच्चन का इमोशनल पोस्ट हो रहा वायरल
Lisa Ray ने इस मशहूर एयरलाइन से लिया पंगा, पोस्ट शेयर कर की आलोचना
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,