Nation- Milkipur Election 2025 Voting Live Updates: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, BJP-सपा में टक्कर- #NA
05 Feb 2025 07:09 AM (IST)
- Milkipur: सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
- Milkipur By Election: कौन किस पार्टी का प्रत्याशी?
- Milkipur By Election: मिल्कीपुर के 414 बूथों पर वोटिंग शुरू
- Milkipur By Election: मॉक मतदान शुरू
- Milkipur By Election: बीजेपी और सपा में टक्कर
- Milkipur By Election voting Live: पिछले 8 चुनाव में 6 बार जीती है सपा
- मिल्कीपुर सीट का सियासी समीकरण
- अवधेश प्रसाद ने दिया था इस सीट से इस्तीफा
- बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
Milkipur: सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मिल्कीपुर सीट पर हो रहे मतदान के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता बंदोबस्त किया है. मतदान तो शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए 14 कंपनी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है. 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. 09 टीम उड़न दस्ता, 09 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान हो रहा है.
05 Feb 2025 07:05 AM (IST)
Milkipur By Election: कौन किस पार्टी का प्रत्याशी?
- अजीत प्रसाद (समाजवादी पार्टी) साइकिल
- चन्द्रभानु पासवान (भारतीय जनता पार्टी) कमल
- राम नरेश चौधरी (मौलिक अधिकार पार्टी) आटो रिक्शा
- सुनीता (राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोसलिष्ट) आरी
- संतोष कुमार सूरज चौधरी (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) केतली
- निर्दलीय अरविन्द कुमार,हाथ गाड़ी
- कंचनलता, द्वार घंटी
- भोलानाथ, अंगूठी,(कांग्रेस बागी)
- वेद प्रकाश, फुटबाल खिलाड़ी
- संजय पासी, कैमरा चुनाव चिन्ह
05 Feb 2025 07:02 AM (IST)
Milkipur By Election: मिल्कीपुर के 414 बूथों पर वोटिंग शुरू
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है, इसके साथ ही 09 टीम उड़न दस्ता भी तैनात है.
05 Feb 2025 06:55 AM (IST)
Milkipur By Election: मॉक मतदान शुरू
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 246, 247 और 248 पर मॉक मतदान चल रहा है. यहां मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Mock polling underway at polling booth numbers 246, 247 & 248 in Milkipur Assembly constituency in Ayodhya district.
Polling for Milkipur By-Election will begin at 7 am. Samajwadi Party has fielded Ajeet Prasad and BJP has fielded Chandrabhan pic.twitter.com/bSE8XiA4ZV
— ANI (@ANI) February 5, 2025
05 Feb 2025 06:46 AM (IST)
Milkipur By Election: बीजेपी और सपा में टक्कर
इस सीट पर बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान और सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी और सपा दोनों ने ही जातिगत समीकरणों को देखते हुए प्रत्याशी बनाया है. इसके साथ ही सपा के बागी भी उनका खेल बिगाड़ सकते हैं. सपा के बागी संतोष कुमार (आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)) के टिकट चुनाव लड़ रहे हैं.
05 Feb 2025 06:36 AM (IST)
Milkipur By Election voting Live: पिछले 8 चुनाव में 6 बार जीती है सपा
वैसे तो यह सीट 1967 से ही वजूद में है, लेकिन 1996 के बाद से हुए 8 चुनावों में से 6 बार सपा जीतने में कामयाब रही है. 2008 में यह सीट आरक्षित हो गई थी. उसके बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे, लेकिन 2017 में वह बीजेपी के बाबा गोरखनाथ से हार गए थे. 2022 में सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद फिर जीते. 2024 में अवधेश प्रसाद, अयोध्या के सांसद बन गए. इस वजह से यह सीट खाली हुई और अब उपचुनाव होने जा रहा है.
05 Feb 2025 06:32 AM (IST)
मिल्कीपुर सीट का सियासी समीकरण
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर करीब 3.23 लाख मतदाता हैं. यहां का जातीय समीकरण को देखें तो सबसे ज्यादा दलित मतदाता हैं, जिनकी संख्या एक लाख से भी ज्यादा है. इसमें करीब 60 हजार सिर्फ पासी समाज का वोट है. वहीं, 65 हजार यादव मतदाता हैं. ब्राह्मण 50 हजार, मुस्लिम 35 हजार, ठाकुर 25 हजार, गैर-पासी दलित 50 हजार, मौर्य 8 हजार, चौरासिया 15 हजार, पाल 8 हजार, वैश्य 12 हजार के करीब हैं. इसके अलावा 30 हजार अन्य जातियों के वोट हैं. इस तरह दलित वोटर्स काफी अहम हैं लेकिन जीत की ताकत यहां पर गैर दलित वोटों के पास है.
05 Feb 2025 06:30 AM (IST)
अवधेश प्रसाद ने दिया था इस सीट से इस्तीफा
2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा नेता अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी इस उपचुनाव के जरिए लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने की कोशिश में है.
05 Feb 2025 06:26 AM (IST)
बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. अयोध्या से लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी के लिए ये सीट इज्जत का सवाल बनी हुई है.
Milkipur Election 2025 Voting Live Updates: अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, BJP-सपा में टक्कर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,