Nation: Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 13 लोगों की मौत, कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी #INA
Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 13 लोगों की मौत, कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
Mumbai Boat Capsized: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी एक नाव के पलटने की खबर है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं. जानकारी के मुताबिक, 60 लोगों को लेकर जा रही एक नाव गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलट गई. तटरक्षक बलों ने हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया. हालांकि एक शख्स की मौत हो गई और पांच लोग अभी भी लापता हैं.
भारतीय तटरक्षक के जहाज सुभद्रा कुमारी चौहान को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि एक यात्री का शव भी समुद्र से बरामद किया गया है. इसके साथ ही आईसीजी जहाजों द्वारा भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारतीय तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बीकानेर की महाजन फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद, एक घायल
. afternoon, an Indian Navy craft lost control while undertaking engine trials in Mumbai Harbour due . engine malfunction. As a result, the boat collided with a passenger ferry which subsequently capsized. 13 fatalities have been reported so far. Survivors rescued from the… https://t.co/F2WFF8qUv7 pic.twitter.com/XOybtoHocm
— ANI (@ANI) December 18, 2024
स्टीमर ने मारी नाव में टक्कर
बताया जा रहा है कि हादसा एक तेज रफ्तार स्टीमर की वजह से हुआ. स्टीमर ने नाव में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे नाव समुद्र में पलट गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टीमर पर कई लोग सवार हैं और वह समुद्र में मस्ती करते हुई तेज रफ्तार से स्टीमर को चला रहे हैं. तभी अचानक से स्टीमर नाव की दिशा में चला जाता है. जब तक कि स्टीमर को रुकता तब तक वह नाव में घुस गया. हालांकि अभी तक इस वीडियो की किसी ने आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: School Holiday Cancelled: स्कूलों में रद्द क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां, लागू हुआ नया निमय
Mumbai boat accident pic.twitter.com/9G8RmXGAJM
— Abhishek Pandey – अभिषेक पाण्डेय (@abhishekpandey2) December 18, 2024
नाव और हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
नौसेना द्वारा तटरक्षक बल और समुद्री पुलिस ने समुद्र में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. बचाव अभियान में नौसेना की 11 नावें, समुद्री पुलिस की तीन नावें, तटरक्षक की एक नाव रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. इनके अलावा 4 हेलीकॉप्टर को भी खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे हुआ. बता दें कि गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा गुफाओं की यात्रा के लिए सार्वजनिक घाट उपलब्ध हैं जो स्मारक के पूर्व में स्थित है. यह घटना एलिफेंटा द्वीप के करीब हुई. नाव लोगों को लेकर गेटवे ऑफ इंडिया वापस आ रही थी.
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने जीवन भर किया बाबा साहब अंबेडकर का अपमान’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले गृह मंत्री अमित शाह
Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी यात्रियों से भरी नाव, 13 लोगों की मौत, कई लापता, सर्च ऑपरेशन जारी
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,