Nation- बिहार के 10 शहरों के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले… बनने जा रहा 120 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, इतने मिनट में तय होगा सफर- #NA

एक्सप्रेसवे (फाइल फोटो)
बिहार में एक और एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. इसकी लंबाई 120 किलोमीटर होगी और यह राजधानी पटना समेत राज्य के पांच जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी. यह पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे होगा, जिसकी नींव इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. हालांकि, इस एक्सप्रेस-वे की मंजूरी इसी साल 29 मार्च को आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने दे दी थी.
पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे बनने से 10 शहरों के लोगों का आवागमन बेहतर होगा. यह एक्सप्रेस-वे पटना, भोजपुर, रोहतास, अरवल और सासाराम शहर से होकर गुजरेगा. इसके बनने से आने-जाने के लिए कम समय लगेगा. यह एक्सप्रेस-वे फोरलेन ग्रीनफील्ड होगा और इसकी लागत 3712.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 30 मई को ही पीएम मोदी पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे.
4 घंटे का सफर 2 घंटे में
पटना से सासाराम का सफर 4 घंटे में पूरा होता है. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से यह सफर केवल 2 घंटे का रह जाएगा. पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे भोजपुर जिले के गड़हनी-पीरो, रोहतास जिले के बिक्रमगंज, कैमूर जिले के मोकर और सासाराम के सुअरा तक बनने वाला है. बताया जा रहा है सुअरा के आस-पास ये एक्सप्रेस-वे को नेशनल हाइवे-10 से जोड़ा जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के बनने से से आवागमन के साथ कई जगहों पर जाम से छुटकारा मिलेगा. पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे से इसके नजदीक पड़ने वाले करीब 10 शहरों के लोगों का एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
किसानों को मिलेगा मुआवजा
120 किलोमीटर लंबा पटना-सासाराम एक्सप्रेसवे बनने से लोग कुछ ही समय में पटना और बिहटा एयरपोर्ट बिना जाम के पहुंच सकेंगे. एक्सप्रेस-वे से उसके आसपास के जमीन के रेट बढ़ जाएंगे. किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा सासाराम के लोग राजधानी पटना मात्र 2 घंटे में पहुंच जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे साल 2028 में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए इंतजार 30 मई का है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे.
बिहार के 10 शहरों के लोगों की होगी बल्ले-बल्ले… बनने जा रहा 120 KM लंबा एक्सप्रेस-वे, इतने मिनट में तय होगा सफर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,