Nation- असली अपराधी अभी भी फरार और पुलिस झूठे बयान दिला रही, महबूबा कठुआ मर्डर पर भड़कीं- #NA

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कठुआ में स्थिति बहुत ही परेशान करने वाली है. कुछ ही समय में मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लगभग एक दर्जन लोगों की जान चली गई है. उनमें से पांच का कथित तौर पर पुलिस और गौरक्षकों ने पीछा किया, जिसकी वजह से ये घातक घटनाएं हुई हैं. इसके बाद हिंदू समुदाय के दो लोगों के शव मिले हैं.
कल तीन और शव मिले, जिनमें एक 14 साल के बच्चे की मामला भी शामिल है. दुखद बात ये है कि पुलिस माखन दीन जैसे पीड़ितों से झूठे बयान दिलवाने पर ज़्यादा ध्यान दे रही है, जबकि असली अपराधी अभी भी फरार है. आज तक लगभग 30 शख्स पर पीएसए या यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके सबूत बहुत काम मौजूद हैं. ऐसे संकेत हैं कि सीमा के भीतर और बाहर हमारे मुल्क को अलग करने वाले लोग ज्यादा हैं.
यही लोग संवेदनशील सीमावर्ती जिले में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे रहे हैं. अधिकारियों को सही अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में तेजी लाएं. इन सभी को सही तरीके से काम करना चाहिए ताकि शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखा जा सके.
The situation in Kathua is deeply alarming. In a short span of time nearly a dozen people from both the Muslim & Hindu communities have lost their lives. Five of them were allegedly chased by police and cow vigilantes which led to fatal accidents. Subsequently the bodies of two
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 9, 2025
शादी में शामिल होने गए लोगों का मिला था शव
बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तीन लापता लोगों की सूचना थी. इन सभी का शव बिलिवार के पास मिला. यहां की ऊपरी पहाड़ियों पर शव पड़े हुए थे. इन तीन मृतक लोगों में एक बच्चा भी शामिल है. जिस इलाके से ये सभी लापता हुए थे, वो आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र है. तीन दिन पहले लापता हुए थे. मृतकों की पहचान जोगेश सिंह दर्शन सिंह और वरुण सिंह के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों 6 मार्च की रात शादी में शामिल होने के लिए गए थे, लेकिन इसके बाद वो अचानक से गायब हो गए थे. तीनों लापता लोगों में से एक ने दो दिन पहले अपने परिवार के लोगों से संपर्क की कोशिश की थी. घरवालों से बातचीत के दौरान उसने बताया था कि वे शादी से वापस आते समय जंगल में रास्ता भटक गए हैं.
असली अपराधी अभी भी फरार और पुलिस झूठे बयान दिला रही, महबूबा कठुआ मर्डर पर भड़कीं
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,