Nation- आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए… अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का पलटवार- #NA

नायब सिंह सैनी और अरविंद केजरीवाल.
दिल्ली की सियासी सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की हरियाणा सरकार ने दिल्लीवालों के पानी में जहर घोला है. उनके इस आरोप पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाना और फिर पलट जाना केजरीवाल की आदत और सोच है. उन्हें आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए.
नायब सिंह सैनी ने कहा, अरविंद केजरीवाल अपने मुख्य सचिव को भेजें और मैं भी अपने मुख्य सचिव से सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहूंगा, जहां से पानी (यमुना) दिल्ली में प्रवेश कर रहा है. केजरीवाल पानी में अमोनिया की बात कर रहे हैं. वो पानी की कमी का दावा करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है.
दिल्ली के लोग उन्हें सबक सिखाएंगे
सीएम सैनी ने कहा कि समस्या डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की है. वो 10 साल में पानी के डिस्ट्रीब्यूशन का मैनेजमेंट नहीं कर पाए. भले ही उन्होंने मंच से इसका वादा किया हो फिर भी लोगों को प्रदूषित पानी मिल रहा है. उन्हें आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए. दिल्ली के लोगों ने अपना मन बना लिया है और उन्हें सबक सिखाएंगे.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी की हरियाणा सरकार ने दिल्लीवालों के पानी में जहर घोला है. इस जहरीले पानी को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी साफ नहीं किया जा सकता था. अगर कोई इसका इस्तेमाल कर लेता तो उसकी मौत हो जाती.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP National Convener Arvind Kejriwal says, “…The people of Delhi get water to drink from Haryana and UP. In Yamuna, water flows into Delhi from Haryana. BJP’s Haryana govt has poisoned the water in Yamuna. However, the Delhi Jal Board were pic.twitter.com/fgZPxoBnC0
— ANI (@ANI) January 27, 2025
केजरीवाल ने आगे कहा, हमारे इंजीनियरों ने इस जहरीले पानी को दिल्ली में आने से पहले ही रोक लिया और दिल्ली को एक बड़ी आपदा से बचा लिया. अब सीएम आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत मिलने का समय मांगा है.
आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए… अरविंद केजरीवाल के बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का पलटवार
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,