Nation- मनमोहन सिंह के निधन पर खेल-फिल्म जगत की हस्तियों की ‘चुप्पी’, अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल- #NA
अभिषेक बनर्जी.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद अंतिम संस्कार और स्मारक को लेकर घमासान मचा हुआ है. अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर फिल्म और खेल हस्तियों की चुप्पी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि खेल और फिल्म जगत की हस्तियां पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देने के मामले पर चुप रहे.
अभिषेक बनर्जी ने डॉ मनमोहन सिंह को देश के महानतम राजनेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है, हालांकि खेल और फिल्म जगत की हस्तियां पूरी तरह से उनके निधन पर चुप रहीं. शायद उन्हें सरकार की प्रतिक्रिया से भय था.
ये भी पढ़ें
उन्होंने कहा कि फिल्म और खेल जगत की हस्तियों को प्रायः ही रोल मॉडल माना जाता है. लेकिन वे पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखें. यह बहुत ही निराशाजनक और चौंकाने वाला है.
अभिषेक ने खेल-फिल्म जगत की हस्तियों की चुप्पी पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन को स्वीकार करने में उनकी अनिच्छा उनकी जिम्मेदारी, ईमानदारी और प्राथमिकताओं पर सवाल उठा रहे हैं.
India has lost one of its greatest statesmen, Dr. Manmohan Singh, whose immense knowledge and visionary leadership reshaped the nations economy. As the architect of the 1991 economic reforms, his contributions remain unparalleled steering India onto a path of growth and global
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) December 29, 2024
उन्होंने कहा कि इन हस्तियों की चुप्पी सरकार की प्रतिक्रिया के डर है. इन तथाकथित ‘आइकॉन’ में से कई का राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप रहना उनका आदर्श बन गया है.
बता दें कि 92 वर्षीय भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश-विदेश की हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. शनिवार को देश और विदेश की गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
किसान आंदोलन और मणिपुर हिंसा पर भी रहे चुप
तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट किया कि ये वही लोग सीएए-एनआरसी आंदोलन, किसान विरोध और मणिपुर में हिंसा जैसे मामले पर भी चुप हैं. ये वे लोग हैं, जो जनता की प्रशंसा के बाद लोकप्रिय हुए हैं और जब देश को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वे चुप्पी साध लेते हैं. उन्हें किसी खास का महिमामंडन करने की जगह देश और समाज के लिए योगदान देने वालों का सम्मान करना चाहिए.
मनमोहन सिंह के निधन पर खेल-फिल्म जगत की हस्तियों की ‘चुप्पी’, अभिषेक बनर्जी ने उठाए सवाल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,