Nation- जवानों का जोश हाई, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… उरी के दौरे के बाद बोले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा- #NA

सेना के जवानों से मिलते मनोज सिन्हा.Image Credit source: twitter
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलाबारी कर रहा है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी सेक्टर का दौरा किया और पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान का आकलन किया और सुरक्षा बलों से बातचीत की. उन्होंने सीमावर्ती गांवों लगमा और गिंगल में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और राहत कार्यों की समीक्षा की.
उपराज्यपाल ने क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवानों से भी मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया. जवानों से बातचीत के दौरान एलजी ने पूछा, How is the josh? जिस पर सैनिकों ने गर्जना करते हुए जवाब दिया, High, Saheb! इस क्षण को एलजी कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया.
भारत माता की जय! A proud privilege to be amongst Bravest of the Brave, our heroes in Baramulla. They have just one dream and one resolve- Destroy the enemy & its capability to attack Bharat and to safeguard our citizens and Bharat’s sovereignty. Jai Hind Ki Sena! pic.twitter.com/v4qU7NiU4E
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 9, 2025
उरी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, “(पाकिस्तान द्वारा) प्रयास किए गए भारतीय सशस्त्र बल किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यहां के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.”
सीमावर्ती इलाकों में नुकसान का किया आकलन
उन्होंने कहा, “मैं सीमावर्ती क्षेत्रों के उन गांवों में गया, जहां नुकसान हुआ है. घायलों और मृतकों के परिवारों को अनुग्रह राशि दी गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आने वाले दिनों में नए बंकरों की जरूरत होगी, इसलिए उनका निर्माण भी किया जाएगा.”
Visited Lagama village in Uri and took appraisal of damage due to unprovoked firing by Pakistan. The nation is standing strong with the affected families. pic.twitter.com/qErNYFwli0
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 9, 2025
उपराज्यपाल ने एक्स पर कहा कि जवानों की आंखों में दृढ़ संकल्प देखा. मैं पूरे देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आप सुरक्षित हाथों में हैं. पूरा देश सैनिकों की वीरता से प्रेरणा ले रहा है. प्रभु श्रीराम आपको दुश्मन को परास्त करने की शक्ति दें. जय हिंद.
एलजी ने लिखा कि बारामुल्ला में देश के सबसे वीरों के बीच होना गर्व की बात है. उनका सपना और संकल्प एक ही है दुश्मन की मंशा और भारत पर हमला करने की क्षमता को नष्ट करना तथा देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा करना.
पाकिस्तान के हमले का भारत ने दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि गुरुवार रात 8 बजे के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जैसलमेर और भुज सहित कई सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए 50 से अधिक मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए. भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को पूरी तरह बेअसर कर दिया.
Took assessment of the damage to the civilian area & residential houses caused by unprovoked shelling by Pakistan in the border villages of Lagama & Gingal in Uri. I’ve directed district admin to provide immediate relief to the affected families & ensure their safety & security. pic.twitter.com/sWlno7GMTj
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 9, 2025
एलजी ने प्रभावित क्षेत्रों में बंकरों के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया और जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
जवानों का जोश हाई, पाकिस्तान को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब… उरी के दौरे के बाद बोले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,