Nation- .: टेन ने मारी टक्कर, ताश की तरह बिखर गया ट्रक, निकलने लगी आग की लपटें- #NA

ट्रक और ट्रेन में टक्कर
महाराष्ट्र के जलगांव के बोदवड रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गया. यह हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था और अमरावती एक्सप्रेस जलगांव के बोदवड से गुजर रही थी. तभी ट्रक ट्रेन के इंजन में जा घुसा.
हालांकि राहत की बात ये रही कि ट्रक चालक या किसी अन्य यात्री को कोई चोट नहीं आई है. इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. ट्रक अनाज से लदा हुआ था. घटना के बाद इंजन का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रेन के अगले हिस्से में आग भी लग गई थी. हालांकि इसे तुरंत बुझा दिया गया था. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
#WATCH | Maharashtra: A truck collided with Mumbai-Amravati Express at Bodwad Railway station between Bhusawal and Badnera sections of the Bhusawal division. The incident occurred when the truck crossed a closed railway crossing. There is no injury to the truck driver or any pic.twitter.com/WLE1YCN6I4
— ANI (@ANI) March 14, 2025
ट्रेन की स्पीड थी कम
इसके बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई. हादसे के बाद रेलवे यातायात भी कुछ समय के लिए ठप हो गया, लेकिन थोड़े समय में ही हालात को काबू कर लिया गया और फिर से यातायात को सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है. हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड कम थी. बताया जा रहा है कि इसलिए ट्रक चालक का रेलवे ट्रैक पार करने का इरादा था. हालांकि ट्रक बेकाबू हो गया और सीधा ट्रेन से जा टकराया.
ट्रक चालक मौके से फरार
जब हादसे हुआ तो ट्रक चालक ट्रक से कूद गया था, जिस वजह से उसकी जान बच गई. फिर वह ट्रक को उसी हालात में छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश अब पुलिस कर रही है. रेलवे अधिकारी ट्रक में मिले कागजात के जरिए मालिक की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर ये हादसा असल में कैसे हुआ.
.: टेन ने मारी टक्कर, ताश की तरह बिखर गया ट्रक, निकलने लगी आग की लपटें
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,