Nation: इन Anarkali Suit With Dupatta का डिजाइन है बिल्कुल हटके, एलिगेंट लुक के साथ मिलेगा अल्टीमेट कंफर्ट #INA

Anarkali Suit With Dupatta: फ्लोरल प्रिंट और सिक्विन वर्क वाले अनारकली सूट इनदिनों खूब चल रहे हैं. एथनिक आउटफिट्स में इस तरह के कलेक्शन को पसंद किया जा रहा है. अगर आप एवरग्रीन स्टाइलिग के साथ अट्रैक्टिव लुक पाना चाहती हैं, तो नए डिजाइन के अनारकली सूट को ट्राय कर सकती हैं. ये आपको फैशनेबल और सिंपल सटल लुक दोनों देंगे. यहां हमने पार्टी फंक्शन और ऑफिस वियर दोनों के हिसाब से टॉप 5 अनारकली सूट की जानकारी दी है. इन सूट का फैब्रिक मटेरियल अच्छा है. इनमें आपको अलग-अलग स्लीव्स और नेकलाइन डिजाइन मिलेंगे, जो आपको अपडेटेड स्मार्ट लुक देंगे. 

इन Winter Dress For Women में आपके मॉडर्न लुक की होगी तारीफ

Anarkali Suit With Dupatta: फुल फ्लेयर वाली कुर्ती में मिलेगा अट्रैक्टिव लुक

अनारकली सूट की खासियत इसकी लंबी और फुल फ्लेयर वाली कुर्ती होती है, जो नीचे से घेरदार होती है. ये पहनने में बहुत ही खूबसूरत और रॉयल लुक देता है. फेस्टिव ऑकेजन या फिर किसी कल्चरल इवेंट्स पर पहनने के लिए अगर आप ट्रेडिशनल डिजाइन में इस तरह का सूट ढूंढ रही हैं, तो इस कलेक्शन को देख सकती हैं. Anarkali Suit Set का नाम मुगलों के जमाने की मशहूर नर्तकी ‘अनारकली’ के नाम पर रखा गया है. उस समय में ये ड्रेस रॉयल महिलाओं की शान हुआ करती थी. लेकिन आज हर कोई इसे पहनना पसंद करता है, चाहे वो शादी हो, पार्टी हो या कोई फेस्टिवल.

1. GoSriKi Women’s Rayon Anarkali Printed Kurta 

यलो कलर का यह सूट इसकी नेकलाइन और फुल फ्लेयर्ड शेप की वजह से आपको बेहद पसंद आ सकता है. सूट पर फ्लोरल पैटर्न डिजाइन है. वी नेकलाइन इसे एक मॉडर्न टच दे रहा है. इस सूट को आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ पेयर कर सकती हैं. प्लाजो पैंट के साथ पेयर्ड यह Anarkali Salwar Suit फुल घेरे डिजाइन में है. 

GoSriKi Women's Rayon Anarkali Printed Kurta 

यहां देखें 

मिड लेंथ हाई हिल्स के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं. इससे आपको अच्छी हाइट के साथ सही बॉडी पोश्र्चर मिलेगा. यह रेयॉन फैब्रिक का सूट है. इसमें रेगुलर फिटिंग है. पुल ऑन क्लोजर के साथ इसे आप आसानी से पहन सकती हैं. GoSriKi Women’s Rayon Anarkali Printed Kurta Price: Rs 799

2. Kedar Fab Georgette Anarkali Kurta 

सिक्विन वर्क वाला यह अनारकली सूट ब्लैक लवर्स का फेवरेट बन सकता है. यह फुल फ्लेयर्ड वाला सूट है, जिसमें खूब घेरे हैं. अगर आप ब्लैक कलर का ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, तो इस सूट को पहनकर पार्टी फंक्शन में जा सकती हैं. इसमें फुल स्लीव्स दी गई है. ठंड के मौसम में भी कैरी करने के लिए यह Anarkali Suit Set सूटेबल है. 

 Kedar Fab Georgette Anarkali Kurta 

यहां देखें 

इसमें स्क्वायर शेप नेकलाइन दी गई है. यूनिक नेकलाइन डिजाइन की वजह से इसे मॉडर्न लुक मिलता है. ब्लैक इयररिंग्स या फिर ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं. Kedar Fab Georgette Anarkali Kurta Price: Rs 799

3. MANHAREE Anarkali Kurta with Pant 

वाइब्रेंट कलर में जिन्हें एलिगेंट लुक पसंद आता है, वो रानी कलर के इस अनारकली सूट को ले सकती हैं. न्यूली मैरिड लड़कियों और कॉलेज गर्ल्स पर यह सूट बहुत अच्छा दिखेगा. इसमें स्मॉल से 3XL तक का साइज ऑप्शन है. इसमें आप ब्लू, पिंक और यलो कलर ऑप्शन चुन सकती हैं. हालांकि इन Anarkali Salwar Suit का डिजाइन अलग है. 

 MANHAREE Anarkali Kurta with Pant 

यहां देखें 

इन सूट में आपको परफेक्ट फिटिंग मिलेगी. रेयॉन फैब्रिक के इस सूट को आप पूरे दिन आराम से पहन सकती हैं. इसकी स्लीव्स 3/4 साइज की है. काफ लेंथ साइज होने की वजह से इसे हैंडल करने में आपको परेशानी नहीं होगी. सूट पर फ्लोरल पैटर्न डिजाइन है. MANHAREE Anarkali Kurta with Pant Price: Rs 779

यह भी पढ़ें: स्टाइलिश डिजाइन के इन Jumpsuit For Party Wear में लगाएं ग्लैमर का तड़का

4. Rangnavi Anarkali Printed Kurta Set 

ऑफिस में अगर आप सूट पहनकर जाना पसंद करती हैं, तो रांगनवी का इंडिगो ब्लू कलर का यह सूट ले सकती हैं. आजकल कॉटन कपड़े में इंडिगो कलर के आउटफिट खूब चल रहे हैं. इस सूट में आपको फॉर्मल गेटअप के साथ एथनिक लुक मिलेगा. यह कंफर्टेबल डिजाइन का Anarkali Suit Set है, जिसे कैरी करने में आपको परेशानी नहीं होगी. 

Rangnavi Anarkali Printed Kurta Set 

यहां देखें 

प्योर कॉटन से बने इस अनारकली सूट पर प्रिंट वर्क है. इसकी नेकलाइन वी शेप की है. प्लाजो पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ इसे पेयर किया गया है. यह एथनिक सेट रेगुलर फिटिंग में है. इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. Rangnavi Anarkali Printed Kurta Set Price: Rs 779

5. ANNI DESIGNER Anarkali Printed Kurta 

भीड़ में सबसे अलग नजर आना है? तो ग्रीन कलर के इस फ्लोरल थीम वाले अनारकली सूट को कैरी करें. वेस्ट बैंड के पास परफेक्ट फिटिंग और फिर बॉटम पार्ट में फुल फ्लेयर्ड इस सूट को अच्छा लुक देता है. कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का यह सूट स्किन फ्रेंडली होने के साथ आउटिंग पर पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है. इस Anarkali Suit Set को आप जूती के साथ पेयर कर सकती हैं. 

ANNI DESIGNER Anarkali Printed Kurta 

यहां देखें 

पुल ऑन क्लोजर वाले इस सूट को पहनने में आपको परेशानी नहीं होगी. इसे ड्राय क्लीन करवाया जा सकता है. इसमें स्मॉल से 5XL तक का साइज ऑप्शन मौजूद है. ANNI DESIGNER Anarkali Printed Kurta Price: Rs 799

Anarkali Suit With Dupatta में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

इन Anarkali Suit With Dupatta का डिजाइन है बिल्कुल हटके, एलिगेंट लुक के साथ मिलेगा अल्टीमेट कंफर्ट





देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY

Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close