Nation: स्टूडेंट्स के लिए लिए ये लैपटॉप ब्रांड हैं सबसे अच्छे! कीमत सुन बावले हो जाएंगे आप #INA
Which Laptop Brand Is Best For Students: अगर आप महंगे और टॉप ब्रांड के लैपटॉप नहीं अफोर्ड कर सकते है. लेकिन आपको स्टूडेंट्स के लिए काम में आने वाले लैपटॉप्स की जरूरत है. तो आप इस आर्टिकल में लिस्ट किए गए टॉप ब्रांड के लैपटॉप्स को देख सकते है. यह लैपटॉप खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए ही हैं. इन लैपटॉप में हाई स्पीड प्रोसेसर, थिन और स्लीक डिजाइन, दमदार बैटरी और हैवी स्टोरेज जैसे काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आपका इसमें काम बेहद आसान हो जाएगा. ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं. इनको आप अभी Amazon Top Deals में मिल रहे डिस्काउंट के बाद कम कीमत में घर बैठे ऑर्डर कर सकते है.
Which Laptop Brand Is Best For Students के फीचर्स
यहां हमने आपके लिए अमेजन पर मिलने वाले टॉप ब्रांड एचपी, डेल, एप्पल, एसर और लेनोवो को लिस्ट किया है. इनमें आपको पॉवरफुल बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिंग, बढ़िया स्टोरेज और एफएचडी स्क्रीन मिल जाती है. इन लैपटॉप का डिजाइन और बॉडी काफी स्लीक और लाइटवेट है, जिससे इनको आप आराम से अपने साथ कैरी कर सकते हैं. ये लैपटॉप आपको मल्टी-टास्क काम करने की सुविधा देते हैं. ये लैपटॉप आपको सहज मल्टीटास्किंग का एक्सपीरिएंस देते है. इसमें आपको मेटल-फिनिश्ड बॉडी या प्रीमियम प्लास्टिक मिल जाती है जो इसको मजबूत और टिकाऊ बनाती है. हाई परफोर्मेंस और दमदार प्रोसेसर वाले ये लैपटॉप आपको लिए खास है. यहां से आप अपने बजट, जरूरत और स्टाइल के हिसाब से मनपसंद लैपटॉप चुन सकते है.
यह भी पढ़ें: कुकिंग का उस्ताद हैं ये Best Air Fryer Oven, खाने में स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का जायका
1. HP Laptop 15s
एचपी ब्रांड के इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इस Best Laptop For Students में आपको वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 4.2 दिया जा रहा है. कंपनी ने इस लैपटॉप को 8GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश कर रही है.
लैपटॉप में आपको एएमडी रेडॉन ग्राफ़िक्स कार्ड मिल रहा है. डुअल स्पीकर के साथ आने वाला यह लैपटॉप काफी पतला और हल्का है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. HP Laptop 15s Price: 31,390 Rs
2. Dell [Smartchoice]
डेल कंपनी के इस स्मार्टच्वॉइस सीरीज वाले लैपटॉप में आपको कई कमाल के फीचर मिल रहे है. Best Laptop Brands के इस लैपटॉप में आपको इंटेल कोर i3 प्रोसेसर दिया जा रहा है. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है.
यह डिस्प्ले 250 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. लैपटॉप को कंपनी ने 12th जनरेशन के तैर पर मार्केट में पेश किया है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 8जीबी रैम और 512जीबी रोम की है. इस लैपटॉप से आप हैवी टास्क को भी आराम से कर सकते हैं. इसमें आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 चला सकते हैं. इसमें आपको 15 महीने के लिए फ्री मैकएफी एंटी वायरस मिल रहा है. लाइटवेट डिजाइन के इस लैपटॉप को आप स्कूल-कॉलेज भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. Dell [Smartchoice] Price: 35,990 Rs
3. Apple MacBook Air Laptop
एप्पल कंपनी का यह मैकबुक एयर लैपटॉप कई कमाल के फीचर्स से लैस है. इस Best Laptop For Students में आपको 13.3-इंच का रेटिना डिस्प्ले मिल रहा है. जिसको आप देर तक बिना आँखों में किसी दिक्कत के यूज कर सकते है. कंपनी इस लैपटॉप में होम मेड एप्पल एम1 चिपसेट प्रोसेसर दे रही है. जो आपको काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देता है.
स्पेस ग्रे कलर का यह लैपटॉप 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्सन में आ रहा है. इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड मिल रहा है, जिससे आप अंधेरे में भी आराम से काम कर सकते है. यह लैपटॉप मैकओएस 10.14 मोजावे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. लैपटॉप में आपको 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है. इसमें आपको फेसटाइम एचडी कैमरा के साथ टच आईडी जैसे कई फीचर्स मिल रहा है. जो आईफोन/आईपैड के साथ काम करता है. इसमें आप प्रोफेशनल क्वालिटी एडिटिंग से लेकर एक्शन-पैक्ड गेमिंग सब कुछ आसानी से कर सकते है. Apple MacBook Air Laptop Price: 69,990 Rs
यह भी पढ़ें: झोला कर लो तैयार! Amazon Great Republic Day Sale 2025 में 25% तक के डिस्काउंट पर मिलेगा Oneplus Smartphones
4. Acer Aspire Lite AMD Ryzen 5 Laptop
Which Laptop Brand Is Best For Students? की कैटरी में ऐसर कंपनी के इस मल्टीटास्किंग वाले लैपटॉप को भी रखा गया है. इसका उपयोग आप ऑफिस वर्क और मनोरंजन के लिए कर सकते है. यह एक Best Laptop Brands है. इसको स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स की पहली पसंद माना जाता है. इसमें आपको एएम़डी रायजे़न 5-5625U प्रोसेसर दिया जा रहा है. इस लैपटॉप में आपको 16 रैम के साथ 512 का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. जिससे यह लैपटॉप आपको काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देता है.
इस लैपटॉप का वजन 1.59 केजी है. यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें कई फीचर दिए गए है. लैपटॉप में आपको 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. यह अल्ट्रा-स्लिम डिजाइज और नैरो स्लिम बेज़ेल्स के साथ आ रहा है. इसको आप आराम से अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते है. Acer Aspire Lite AMD Ryzen 5 Laptop Price: 37,490 Rs
5. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 Laptop
यह लेनोवो लैपटॉप 15.6 इंच के फुल HD डिस्प्ले और हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ आता हैं. एएमडी रायजे़न 5 प्रोसेसर मिल रहा है. यह Best Laptop Brands भी गेमिंग के लिए खूब पसंद किया जाता है. इसमें आप फास्ट परफोर्मेंस के साथ मल्टी टास्किंग वर्क कर सकते है. इस लैपटॉप का चयन आप कोडिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग आदि के लिए कर सकते है.
इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा हैं. इसमें आपको एएमडी ग्राफिक्स मिल रहा है. इसमें आपको करीब 9 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल रही है. इस लैपटॉप में आपको 720p वाला कैमरा प्राइवेसी शटर के साथ मिल रहा है. यह लैपटॉप भी विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Lenovo IdeaPad Slim 1 AMD Ryzen 5 Laptop Price: 40,990 Rs
Best Laptop For Students में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए हमारा चैनल उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का हमारा चैनल के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
स्टूडेंट्स के लिए लिए ये लैपटॉप ब्रांड हैं सबसे अच्छे! कीमत सुन बावले हो जाएंगे आप
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,