Nation: UP: कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर मौत, घर में चल रही थी अवैध जूता फैक्ट्री #INA
.webp)
Kanpur Fire: कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर इलाके में रविवार देर रात पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इमारत में अवैध जूता फैक्ट्री चल रही थी. जिसमें रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि दमकर और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इमारत में फंस गया था परिवार
बताया जा रहा है कि जूता कारोबारी और उसने भाई का परिवार इसी इमारत में रहता था. हादसे के वक्त एक भाई का परिवार किसी समारोह में शामिल होने के लिए जाजमऊ गया था. जूता कारोबारी के परिवार में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां थी. आग लगते ही पूरा परिवार इमारत में फंस गया. आग इतनी विकराल थी कि दमकल की कई गाड़ियों को आग पर काबू पाने में कई घंटों का वक्त लग गया. जिससे पूरा परिवार बुरी तरह से जल गया. दमकर और एसडीआरएफ की टीम ने बमुश्किल से परिवार के सदस्यों को इमारत से बाहर निकाला. सभी बुरी तरह से जल चुके थे.
#WATCH | Kanpur, UP | A family member of the deceased says, “Fire broke out due . a short circuit in the building. Five people, including three children have died…The incident took place between 8.30-8.45 pm last night…” pic.twitter.com/vt2lbNFjr9
— ANI (@ANI) May 5, 2025
बताया जा रहा है कि आग की तपिश इतनी तेज थी कि बचाव दल भी वहां तक नहीं पहुंच पा रहा था. बचाव दल ने किसी तरह से एक बुजुर्ग को इमारत से बाहर निकाल लिया. जिससे उनकी जान बच गई. आग बुझाने के लिए रात करीब सवा बारह बजे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म लाया गया, जिससे बचाव अभियान तेज हुआ. उसके बाद रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया गया. लेकिन पूरी इमारत में धुआं भर गया था. जिससे परिवार के सदस्यों को इमारत में तलाशना मुश्किल हो गया था. इस दौरान करीब 1:20 बजे आग फिर से भड़क गई. उसके बाद दमकलकर्मियों ने फिर से आग बुझाना शुरू की. पौने दो बजे आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अंदर पहुंचे लेकिन तब तक पहली मंजिल पर फिर से आग भड़क गई. उसके बाद रात करीब 2:45 बजे आग पर काबू पाया जा सका.
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा कि रिहायशी इलाके में मौजूद इस पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूता फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. इसी इमारत में पूरा परिवार रहता था. हादसे के बाद सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इमारत में न तो आपातकालीन निकास था, न आग बुझाने के इंतजाम थे. इसके साथ ही रोड संकरी होने से दमकलकर्मियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
#WATCH | Kanpur fire incident: ADCP Central Kanpur, Rajesh Srivastava says, “5 people have been sent . the hospital; they will be medically examined. There is very little chance of their survival. The search operation is ongoing…” pic.twitter.com/9Din9n5Ssu
— ANI (@ANI) May 5, 2025
परिवार की चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका
जिस इमारत में आग लगी वह मोहम्मद कासिफ की है. इमारत की पहली और दूसरी मंजिल में जूता-चप्पल बनाने का कारखाना है, जबकि तीसरी और चौथी मंजिल में कासिफ और उनके भाई दानिश का परिवार रहता था. जाजमऊ में रहने वाले मृतक के मामा हाजी इसरत ने बताया कि इमारत की तीसरी मंजिल पर उनका भांजा दानिश (45), उसकी पत्नी नाजरीन, बेटी सारा (14), सिमरा (11) और सात साल की इनाया थीं. दानिश के बुजुर्ग पिता अकील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त उनका दूसरा भांजा कासिफ और उसका परिवार जाजमऊ गया था. जिससे उनकी जान बच गई.
UP: कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर मौत, घर में चल रही थी अवैध जूता फैक्ट्री
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :->/b>Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,