National-Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान में भरा पानी, 9 मजदूर फंसे, राहत और बचाव कार्य में जुटी सेना – #INA
असम में कोयला खदान में पानी भर जाने से कई मजदूरों फंस जाने की खबर सामने आई है। राज्य के दीमा हसाओ जिले में एक कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सेना को तैनात किया गया है। सेना की रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मजदूरों की संख्या 9 बताई जा रही है। इन्हें खदान में फंसे 12 घंटे से अधिक का समय हो चुका है। राज्य के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ये घटना दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो इलाके में हुई है। पीड़ितों में असम और मेघालय दोनों राज्यों के मजदूर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, खदान में अचानक पानी भर गया। जिससे अंदर काम कर रहे मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। अभी तक खदान में पानी भरने की वजह का पता नहीं चल सका है। घटना का पता चलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। टीमें फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं।
Assam | Several people feared trapped inside a coal mine in Umrangso area in Dima Hasao district. We can’t say the exact figure as of now: Mayank Kumar Jha, Dima Hasao SP tells ANI
— ANI (@ANI) January 6, 2025
बचाव कार्य में जुटी सेना
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि आवश्यक उपकरणों से लैस होकर गोताखोर और सैपर्स जैसे एक्सपर्ट्स की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स बचाव टीम में शामिल है। वहीं एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर सभी उपाय किए जा रहे हैं। राज्य के सीएम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बचाव अभियान में मदद के लिए सेना को धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राज्य के सीएम सरमा ने कहा कि सेना के फौरन एक्शन लेने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हर संभव कोशिश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खदान में रैट होल माइनिंग प्रक्रिया से माइनिंग की जा रही थी। रैट होल माइनिंग एक खतरनाक प्रक्रिया है। इसका उपयोग कोयले की खदानों में किया जाता है। इसमें चूहों की तरह छोटे छेद बनाकर खुदाई की जाती है। यह प्रक्रिया झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी राज्यों में प्रचलित है। इसके अलावा कई जगहों पर इसे बैन भी किया गया है।
Salman Khan: सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ी, बालकनी को बनाया गया बुलेटप्रूफ
Assam Coal Mine: असम की कोयला खदान में भरा पानी, 9 मजदूर फंसे, राहत और बचाव कार्य में जुटी सेना
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,